ना सिलाई का खर्चा ना टेलर की चिकचिक! खरीदें रेडीमेड डिजाइन के 7 ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज
ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। यह डिजाइन न केवल ट्रेडिशनल स्टाइल दिखाता है, बल्कि इसमें एक मॉडर्न ट्विस्ट भी है। आप इसे मात्र 500 रुपये में ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक लटकन ब्लाउज
डीप नेक लटकन ब्लाउज की खासियत यह होती है कि इसमें क्रॉसओवर पैटर्न होता है, जो सामने की ओर बंद होता है। इस डिजाइन को आप साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेक एंब्रायडरी ब्लाउज
एंब्रायडरी ब्लाउज का उपयोग आमतौर पर फेस्टिव मौकों पर किया जाता है, क्योंकि यह न केवल खूबसूरत दिखता है, बल्कि पहनने में प्लंजिंग नेक एंब्रायडरी ब्लाउज कंफर्टेबल होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
चोली पैटर्न वेलवेट ब्लाउज
ऑनलाइन आपको यह चोली पैटर्न वेलवेट ब्लाउज सस्ते दामों पर मिल जाएगा। ऐसे पैटर्न्स में आप डबल फैब्रिक को चुनें। ताकि आप कई साड़ियों के साथ मैच करके पहन सकें।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट फैब्रिक स्क्वायर नेक ब्लाउज
बाजार में नेट फैब्रिक स्क्वायर नेक ब्लाउज भी आसानी से उपलब्ध है और यह काफी सस्ता होता है। इसलिए आप अपने लिए ऐसा स्टाइलिश ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन एंड पर्ल वर्क ब्लाउज
स्टोन एंड पर्ल वर्क ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं। यह डिजाइन आपके पूरे लुक को रॉयल और एलिगेंट बना देगा। ये आपको 100 के अंडर बजट में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्रोकेड ब्लाउज
ब्रोकेड फैब्रिक अपने भारी और शाही लुक के लिए जाना जाता है। आप ऐसे ब्रोकेड ब्लाउज अपने लिए शादी या बड़े ट्रेडिशनल मौकों पर पहनने के लिए चुन सकती हैं।