Hindi

हैवी कंगन नहीं हाथों को शानदार लुक देंगी ये 7 Gold Churi Design

Hindi

गोल्ड चूड़ी डिजाइन

सोने के कंगन तो ज्यादातर महिलाओं के पास होते हैं लेकिन अगर आप हैवी जूलरी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए डिजाइनर गोल्ड चूड़ी पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड चूड़ी

वर्किंग वुमन पर इस तरह की एडजेस्टबल गोल्ड चूड़ी प्यारी लगेगी। आप इन्हें एथनिक-वेस्टर्न और फॉर्मल सभी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नग वर्क गोल्ड चूड़ी

नग वर्क पर ये चूड़ी डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। अगर आप ज्यादा चूड़ियां नहीं पहनती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। जूलरी शॉप पर इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉर्डन गोल्ड चूड़ी डिजाइन

कड़ा स्टाइल ये मॉर्डन गोल्ड चूड़ी बारीक डिजाइन के साथ आती हैं। आप कुछ डिफरेंट लुक चाह रही हैं तो इसे। सोने में तो ये महंगे होंगे हालांकि आप ड्यूप डिजाइन में इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्ड चूड़ी

जालीदार लेयर पैर्टन पर ये चूड़ी क्लासी लुक दे रही है। आप इसे जींस या फिर सूट-साड़ी के साथ स्टाइल करें। मार्केट में इस तरह की चूड़ी बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क गोल्ड चूड़ी

चार चूड़ी के साथ ये सेट एलीगेंट लुक दे रहा है। आप हैवी कंगन के सात इन्हें वियर करें। ये बनारसी-सिल्क साड़ी के साथ रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लीटेड चूड़ी डिजाइन

जालीदार चूड़ियां कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती हैं। यदि आप प्लेन और लेयर चूड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में इस चूड़ी के कई नई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image Credits: instagram