Hindi

बड़े नथ का नहीं है बजट, तो ये मराठी नथ पहन पाएं महारानी लुक

Hindi

देखें मराठी नथ की डिजाइन

गोल्ड, आर्टिफिशियल, सिंपल या फैंसी, हर तरह के मराठी नथ के डिजाइन देखें। कम बजट में भी पाएं रॉयल लुक। चेहरे के हिसाब से चुनें अपना परफेक्ट नथ।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड मराठी नथ

मोती-माला वाला नथ नहीं पसंद तो आप इस तरह से प्योर गोल्ड में मराठी नथ बनवा सकते हैं। इसके अलावा वेनटेक्स या आर्टिफिशियल मराठी नथ भी 300-400 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड मोती-माला मराठी नथ

गोल्ड से कुछ हटके चाहते हैं, तो इस तरह लाल य मेहरून माला और मोती से सजे मराठी नथ भी आपके चहरे पर खूब जचेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल मराठी नथ

चेहरा लंब या फिर छोटा है, तो इस तरह के छोटे और सिंपल मराठी नथ आपके चहरे पर खूब जचेंगे, साथी ही ये आपको ट्रेडिश्नल और सिंपल लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी छोटी मराठी नथ

मराठी नथ में यदि हैवी और ट्रेडिश्नल मोती माला वर्क वाले मराठी नथ नहीं पसंद तो आप इस तरह से छोटे और फैंसी मराठी नथ भी पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती वर्क ट्रेडिश्नल मराठी नथ

मोती वर्क ट्रेडिश्नल मराठी नथ है, जो काफी बड़े और मोती से सजे हुए होते हैं। नथ की ये डिजाइन चौड़े और बड़े गोल चहरे पर खूब जचेंगे।

Image Credits: Pinterest