Hindi

₹200 में वूलन कुर्ती, इन डिजाइंस से महंगे सूट करें फेल!

Hindi

कंट्रास्ट लेस वूलन कुर्ती

आप सिंपल लुक के लिए इस तरह की कंट्रास्ट लेस वूलन कुर्ती चुन सकती हैं। इसे आप ऑनलाइन केवल 200 रुपये के अंदर खरीद सकती हैं। घर और मार्केट में पहनने के लिए इस तरह कुर्ती ठीक है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग जैकेट स्टाइल वूलन कुर्ती

इस लॉन्ग जैकेट स्टाइल वूलन कुर्ती पर फ्लोरल प्रिंट है, जो हर महिला पर जचेगा। आप चाहें तो इस कुर्ती को प्लाजो और जींस के साथ पहन खास लुक के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल एंब्रायडरी वर्क वूलन कुर्ती

इस साल सर्दियों में एम्ब्रॉयडरी वाली कुर्ती ट्रेंड में है। ऐसे में आप इस सिंपल और खूबसूरत कुर्ती को ऑनलाइन सिर्फ 200 रुपये में खरीद सकती हैं। इसे जींस के साथ वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोल्डन लेस वूलन कुर्ती

इस हैवी गोल्डन लेस वूलन कुर्ती के साथ किसी भी रंग का बॉटन पहना जा सकता है। अगर आप साथ में शॉल कैरी करेंगी तो पूरी सूट वाली लुक आएगी। साथ ही ये स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट प्रिंटेड वूलन कुर्ती

अगर आप प्रिंटेड वूलन कुर्ती ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको एक से एक कुर्ती बेस्ट रेंज में मिल जाएगी। इस तरह की कुर्ती को खास लुक देने के लिए आपको प्लेन बॉटम कैरी करना होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी थ्रेड वर्क वूलन कुर्ती

मल्टी थ्रेड वर्क वूलन कुर्ती को आप ट्राई कर सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको 200 रुपये में मिल जाएंगे। लुक को ट्विस्ट देने के लिए आप नार्मल फ्लैट्स की जगह जुत्ती पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Chhath Puja पर बनाएं ये 8 रंगोली डिजाइन, स्पेशल बन जाएगा त्यौहार

छठ पूजा में पहनें Akshra Singh सी ये 5 साड़ियां, मिलेगा बहुरानी लुक

हर मराठी की शान हरी चूड़ियों का जादू! जानें पहनने के स्टाइलिश तरीके

E से रखें Baby Boy के 15+ नाम, बेटा करेगा नाम रोशन