अक्षरा सिंह के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर होकर इस छठ पूजा में पाएं बहुरानी जैसा लुक। सिल्क, चिकनकारी, कॉटन और बनारसी साड़ियों से चमकाएं अपना जलवा।
बनारसी और सिल्क साड़ी की मिक्स ये साड़ी छठ पुजा पर आपको पूरा बहुरानी लुक देगा और पहनने के बाद आपकी खूबसूरती को कई गुना तक निखार देगी।
छठ पुजा में जब आप चिकनकारी साड़ी पहनेंगी तो ये आपको बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देगी। लाल-पीले और बनारसी सिल्क से हटकर ये साड़ी आपको डिफरेंट लुक देगी।
कॉटन की साड़ी आराम दायल होने के साथ-साथ पहनने में भी काफी प्यारी और खूबसूरत लगती है। इस साड़ी में आप लाल, गुलाबी या पीला रंग पहनती हैं, तो ये आपके ऊपर खूब जचेगी।
बनारसी साड़ी बिहार की पारंपरिक साड़ी में से एक है, ये साड़ी छठ महापर्व पर जरूर पहनी जाती है। ऐसे में छठ के खास अवसर पर बहुरानी लुक के लिए बनारसी साड़ी जरूर पहनें।
सिंथेटिक साड़ी की बात ही कुछ और है, लाल, हरे और पीले रंग की ऐसी साड़ी आरामदायक होने के साथ-साथ आपको फुल बहुरानी वाइब और लुक देगी।