छठ पूजा में पहनें Akshra Singh सी ये 5 साड़ियां, मिलेगा बहुरानी लुक
Other Lifestyle Nov 03 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें अक्षरा सिंह की साड़ियां
अक्षरा सिंह के साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर होकर इस छठ पूजा में पाएं बहुरानी जैसा लुक। सिल्क, चिकनकारी, कॉटन और बनारसी साड़ियों से चमकाएं अपना जलवा।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क बनारसी मिक्स साड़ी
बनारसी और सिल्क साड़ी की मिक्स ये साड़ी छठ पुजा पर आपको पूरा बहुरानी लुक देगा और पहनने के बाद आपकी खूबसूरती को कई गुना तक निखार देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी साड़ी
छठ पुजा में जब आप चिकनकारी साड़ी पहनेंगी तो ये आपको बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक देगी। लाल-पीले और बनारसी सिल्क से हटकर ये साड़ी आपको डिफरेंट लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉटन साड़ी
कॉटन की साड़ी आराम दायल होने के साथ-साथ पहनने में भी काफी प्यारी और खूबसूरत लगती है। इस साड़ी में आप लाल, गुलाबी या पीला रंग पहनती हैं, तो ये आपके ऊपर खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी बिहार की पारंपरिक साड़ी में से एक है, ये साड़ी छठ महापर्व पर जरूर पहनी जाती है। ऐसे में छठ के खास अवसर पर बहुरानी लुक के लिए बनारसी साड़ी जरूर पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंथेटिक साड़ी
सिंथेटिक साड़ी की बात ही कुछ और है, लाल, हरे और पीले रंग की ऐसी साड़ी आरामदायक होने के साथ-साथ आपको फुल बहुरानी वाइब और लुक देगी।