Hindi

Winter में साड़ी के स्टाइल में करें इजाफा, चुनें 8 लॉन्ग जैकेट

Hindi

सीक्वेंस वर्क लॉन्ग जैकेट

प्लेन साड़ी या फिर सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी के साथ आप इस डिजाइन वाली जैकेट को जोड़ सकती हैं। ये काफी ग्लैमरस लुक क्रिएट करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

रफल स्टाइल लॉन्ग जैकेट

व्हाइट कलर की प्रिटेंड लॉन्ग जैकेट प्लेन साड़ी के साथ बेहद ही खूबसूरत लग रही है। जैकेट का फ्रंट लेयर वाला बनाया गया है जो यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

वूलन एम्ब्रॉएडरी लॉन्ग जैकेट

 गर्म और एथनिक कढ़ाई से सजी हुई जैकेट साड़ी के साथ काफी आकर्षक लग रही है। ब्लैक कलर के जैकेट पर एंब्रॉएडरी का काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सिल्क लॉन्ग जैकेट

गोल्डन कलर की सिल्क मटीरियल में बनी जैकेट आपको रॉयल और क्लासी टच देती है। किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप इसे जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंट मैरुन लॉन्ग जैकेट

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट फैब्रिक से बने लॉन्ग जैकेट पर सुंदर कढ़ाई की गई है। हालांकि यह जैकेट हल्की ठंड में ही आपको प्रोटेक्ट करेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क लॉन्ग जैकेट

पिंक साड़ी पर व्हाइट चिकनकारी वर्क बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ मैचिंग लॉन्ग जैकेट जोड़ा गया है जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। आप इस तरह की जैकेट रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: hina khan instagram
Hindi

प्लेन नेट और साटन मिक्स जैकेट

शिफॉन की साड़ी के साथ सोनम में ड्यूल फैब्रिक से बने जैकेट को जोड़ा है। साटन के साथ नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के जैकेट आप टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

पुराने ब्लाउज को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से कर सकते हैं Reuse

सिल्क-बनारसी का खर्च छोड़ें! सस्ते में Organza Saree से पाएं रॉयल लुक

₹500 में बनवाएं Printed Lehenga Designs, पुरानी साड़ी से बनेगी नई बात

Gold का बजट नहीं? Silver Mangal Sutra से सजाएं सुहाग की निशानी