100 गुना ठाठ बढ़ जाएगा! न्यूली वेड चुनें Athiya Shetty से 10 साड़ी-सूट
Hindi

100 गुना ठाठ बढ़ जाएगा! न्यूली वेड चुनें Athiya Shetty से 10 साड़ी-सूट

गोल्डन जरी बॉर्डर आइवरी साड़ी
Hindi

गोल्डन जरी बॉर्डर आइवरी साड़ी

शादी-पार्टी में जाना है तो आथिया की तरह आप ऐसी गोल्डन जरी बॉर्डर आइवरी साड़ी का बेस्ट ऑप्शन देख सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर यह साड़ी 3000 से 3500 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
आर्ट वर्क कलीदार सूट
Hindi

आर्ट वर्क कलीदार सूट

लंबी दिखने के लिए आप चूड़ीदार पजामे के साथ आर्ट वर्क कलीदार सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं। लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए आप साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
सितारा और सीक्विन वर्क साड़ी
Hindi

सितारा और सीक्विन वर्क साड़ी

आथिया ने पेस्टल कलर की सितारा और सीक्विन वर्क साड़ी पहनी है जिस पर वाकई शानदार हैवी एंब्रायडरी की गई है। इसके साथ न्यूड मेकअप और बालों की पोनीटेल बनाकर आप लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

सिल्क फ्रॉक सलवार सूट

इस तरह का सूट आपको मार्केट में 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। सिल्क फ्रॉक सलवार सूट को आप सिंपल हेयर स्टाइल करते हुए पर्ल ज्लेवरी के साथ पहनें। 

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल ट्रेडिशनल साड़ी

न्यूली वेडेड ब्राइड के लिए आथिया की पिंक साड़ी परफेक्ट है जिसे ससुराल के किसी भी फंक्शन में पहन कर बहुत सुंदर लगेंगी। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी या ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी सुंदर लगेगी

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

आइवरी अनारकली सूट

इन दिनों लॉन्ग सूट का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। आप सूट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आइवरी अनारकली सूट पहन सकती हैं। इस तरह के लॉन्ग सूट स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

लहरिया गोटा वर्क साड़ी

आथिया ने यहां लेमन शेड की लहरिया गोटा वर्क साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने हैवी एंब्रोइडरी ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

बनारसी शरारा सूट

इस तरह के बनारसी शरारा सूट हमेशा आपको नयापन देंगे। इन फैब्रिक में पहले से ही शाइन होती है और इनको हैवी एंब्रायडरी की भी जरूरत नहीं होती है। इसके साथ बन बनवाकर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

लूज स्टाइल फिरन सूट

इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल लूज स्टाइल फिरन सूट हमेशा आपको लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। हैवी एंब्रायडरी के साथ इसे बनवाकर अपना लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Athiya Shetty/instagram

Winter में साड़ी के स्टाइल में करें इजाफा, चुनें 8 लॉन्ग जैकेट

पुराने ब्लाउज को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से कर सकते हैं Reuse

सिल्क-बनारसी का खर्च छोड़ें! सस्ते में Organza Saree से पाएं रॉयल लुक

₹500 में बनवाएं Printed Lehenga Designs, पुरानी साड़ी से बनेगी नई बात