Hindi

चौड़े कंधे दिखेंगे बेहद खूबसूरत, पहनें Bipasha Basu सी 7 साड़ी

Hindi

स्ट्राइप्ड पिंक-ऑरेंज सिल्क साड़ी

पिंक-ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा खिला-खिला लगता है। आपको ऐसी साड़ियां आसानी से 1500 रु की कीमत में मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मजेंटा पिंक सिल्क साड़ी

बिपाशा बसु को सिल्क साड़ियों से खासा लगाव है। उनकी गोल्डन जरी के साथ पिंक साड़ी और  माथे पर पिंक बिंदी समां लूट रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर वेलवेट साड़ी

आजकल वेलवेट साड़ियां हैवी एंब्रॉयडरी वर्क के साथ छा रही हैं। आप बिपाशा बसु की तरह गोलडन जरी बॉर्डर की वेलवेल साड़ी पहन सज सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्वर जरी ब्लू सिल्क साड़ी

बिपाशा बसू की ब्लू रंग की साड़ी के बॉर्डर में सिल्वर जरी का हैवी वर्क किया गया है। पूरी साड़ी में बूटी वर्क किया गया है जो इसे खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लैक साड़ी

अगर आपको पार्टी वियर के लिए साड़ी चुननी है तो सिर्फ ब्लैक रंग न चुनें। या तो बूटी प्रिंट गोल्डन वर्क साड़ी के साथ ब्लैक या डार्क शेड चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

हरी सिल्क बनारसी साड़ी

अगर आप बनारसी साड़ियों का शौक रखती हैं तो वार्डरोब में हरी, लाल, गुलाबी आदि रंगों की साड़ियां जरूर रखें। हर मौकों पर ऐसी साड़ियां छा जाएंगी। 

Image credits: Instagram

100 गुना ठाठ बढ़ जाएगा! न्यूली वेड चुनें Athiya Shetty से 10 साड़ी-सूट

Winter में साड़ी के स्टाइल में करें इजाफा, चुनें 8 लॉन्ग जैकेट

पुराने ब्लाउज को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से कर सकते हैं Reuse

सिल्क-बनारसी का खर्च छोड़ें! सस्ते में Organza Saree से पाएं रॉयल लुक