Hindi

बेटे की शादी में अम्मी का दिखेगा रुबाब, वलीमा में पहनें तब्बू से लहंगे

Hindi

व्हाइट लहंगे पर हाथ आजमाएं

बड़ी उम्र की महिलाओं पर चटक कलर अच्छे नहीं लगते है। आप अपने बेटे की शादी में व्हाइट कलर का लहंगा और शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं। जिसके ऊपर बेहद खूबसूरत जरी का काम किया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन सटल लहंगा

तब्बू का ये लुक आप ट्राई करें। उन्होंने गोल्डन कलर का प्लेन मोनोक्रोम लहंगा पहना हैं। जिसके साथ उन्होंने एल्बो स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज और गोल्डन कलर की ही चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट लहंगा स्टाइल

तब्बू की तरह आप रेड कलर के प्रिंटेड सिल्क लहंगे के साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर का ब्लाउज और टर्कॉइज ब्लू कलर की चुन्नी पहन कर साउथ इंडियन लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सटल प्याजी रंग का लहंगा

बड़ी उम्र की महिलाओं पर इस तरह के सटल कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे तब्बू ने प्याजी कलर का फ्लेयर लहंगा पहना हैं। इसके साथ लॉन्ग ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: facebook
Hindi

गरारा स्टाइल लहंगा

पीच कलर में गोटा पट्टी वर्क किया हुआ आप गरारा स्टाइल लहंगा पहन सकते हैं। जिसमें नीचे फ्लेयर स्कर्ट दी हुई है और ऊपर शॉर्ट कुर्ती और साथ में हैवी बनारसी चुन्नी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा लुक

आप ब्लैक कलर की प्रिंटेड स्कर्ट पेयर करें, जिसमें गोल्डन और सिल्वर कलर का बॉर्डर लगा हुआ है। इसके साथ गोल्डन सिल्वर मिक्स ब्लाउज और जिग-जैग स्ट्राइप वाली चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी लहंगा लुक

बेटे की शादी में सटल और क्लासी लहंगा पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का लाइट ग्रीन बनारसी लहंगा पहन सकती हैं। जिसके साथ नेट की फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज और बनारसी चुन्नी ही स्टाइल करें।

Image credits: Instagram

53+ में भी लगेंगी 33 की, पहनें तब्बू की तरह 8 साड़ी डिजाइन

एक्सपायर्ड दवाओं का कमाल: 5 अनोखे इस्तेमाल!

चौड़े कंधे दिखेंगे बेहद खूबसूरत, पहनें Bipasha Basu सी 7 साड़ी

100 गुना ठाठ बढ़ जाएगा! न्यूली वेड चुनें Athiya Shetty से 10 साड़ी-सूट