150 रु में हो जाएगा काम ! साड़ी-सूट संग पहनें तब्बू से 5 इयररिंग्स
Other Lifestyle Nov 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
तब्बू बर्थडे
53 साल की उम्र में तब्बू 32 की लगती हैं। उनकी एक्टिंग के साथ फैंस फैशन के भी कायल है। अगर आप भी कम पैसों में शानदार दिखना चाहती हैं तो तब्बू का इयररिंग कलेक्शन देखें।
Image credits: Facebook
Hindi
सिल्वर इयररिंग्स
हर महिला के वॉर्डरोब में तब्बू जैसे सिल्वर इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। जिसे आप प्लेन सूट-साड़ी के साथ स्टाइल करें। बाजार में 150 रुपए तक ये इयररिंग्स मिल जाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
स्टोनवर्क इयररिंग्स
प्लेन साड़ी को हैवी लुक देते हुए तब्बू ने स्टोनवर्क इयररिंग्स स्टाइल किये हैं। अगर आप लॉन्ग इयररिंग्स पसंद करती हैं तो बाजार में ये 150 रुपए मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
चांदबालियां इयररिंग्स
फ्लोरल नेट साड़ी में कंट्रास्ट टच देते हुए तब्बू ने चांदबालियां पहनी है। ये एथनिक वियर में जान डाल देती है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलती-जुलती डिजाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ऑक्सीडेंट इयररिंग्स
ऑक्सीडाइज्ड जूलरी बजट के साथ लुक में भी फिट बैठती है। आपको 50 से लेकर 150 रुपए के बीच इस तरह के इयररिंग्स की शानदार वैरायटी मिल जाएगी। जिसे आप खरीद सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पोल्की इयररिंग्स डिजाइन
थ्री लेयर में ये पोल्की इयररिंग्स डिजाइन बहुत खूबसूरत लुक दे रहे हैं। अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। ये प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए बेस्ट है।