राजघराने की रानियों की खास साड़ियां: नगीनों से जड़ी, सोने से बुनी
Other Lifestyle Nov 04 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
साड़ियों का लंबा इतिहास
भारतीय परंपरा में साड़ियों का इतिहास सदियों से चला आ रहा है। राजघराने की महिलाएं भी साड़ी ही पहना करती थीं।
Image credits: social media
Hindi
रानियों के लिए तैयार की जाती थी खास साड़ी
राजघराने की रानियों के लिए ऐसी वैसी साड़ी नहीं बल्कि स्पेशल साड़ी तैयार की जाती थी, जिसमें खूबसूरत नक्काशी और सोने-चांदी के तार का काम किया जाता था।
Image credits: social media
Hindi
बेशकीमती होती थी रानियों की साड़ी
राजघराने की रानियों के लिए चंदेरी साड़ी की स्पेशल बुनाई की जाती थी, जिसमें सोने-चांदी के तार का इस्तेमाल किया जाता था और कशीदाकारी के साथ इसे बनाया जाता था।
Image credits: social media
Hindi
नगीना से जड़ी होती थी राजघराने की साड़ियां
राजघराने की महिलाओं के लिए जब साड़ी बनाई जाती थी, तो उसमें बेशकीमती नगीने भी जोड़े जाते थे। यह साड़ियां राजघराने की महिलाएं खास मौके पर पहना करती थीं।
Image credits: social media
Hindi
राजघराने के खास कारीगर बनाते थे साड़ी
इन बेशकीमती चंदेरी की साड़ी को बनाने के लिए राजघराने के कारीगर भी विशेष होते थे, जो आम लोगों के लिए उपलब्ध भी नहीं होते थे।
Image credits: social media
Hindi
महीनों तक किया जाता था एक साड़ी पर काम
राजघराने की रानियों के लिए जब साड़ी बनाई जाती थी, तो एक-एक साड़ी को बनने में कई महीने लग जाते थे, क्योंकि इसमें बहुत ही बारीक नक्काशी और जरी का काम होता था।