Hindi

सोना-चांदी डायमंड छोड़ पहनें ये ट्रेडिशनल हैदराबादी निजामी ज्वेलरी

Hindi

क्या होती है निजामी ज्वेलरी

निजामी ज्वेलरी हैदराबाद की ट्रेडिशनल ज्वेलरी है। 1724 में राजा निजाम ने अपनी रानियों के लिए जो आभूषण बनवाएं थे, वो इतने अनोखे थे कि इसे आज भी निजामी ज्वेलरी कहा जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोतियों से होता है बारीक काम

निजामी ज्वेलरी एकदम रॉयल होती है। इसमें छोटे-छोटे मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है और लेयर में लंबी माला और उसी से मिलते जुलते इयररिंग्स बनाए जाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पासा और मांग टीका डिजाइन

निजामी ज्वेलरी में सिर्फ नेकलेस ही नहीं बल्कि खूबसूरत सा कुंदन और मोतियों का मांग टीका और पासा भी आप चुन सकती हैं। जिसे साइड में माथे पर लगाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सतलाड़ा हार

निजामी ज्वेलरी में सात लेयर वाला सतलड़ा मोतियों का हार बहुत खूबसूरत लगता है, जो आप किसी भी साड़ी या लहंगे पर पहन कर एकदम रॉयल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

निजामी चोकर सेट

निजामी ज्वेलरी में इस तरीके का मोतियों का लेयर वाला चोकर सेट ट्राई करें। जिसमें बीच में एमराल्ड का एक बड़ा सा ब्रोच दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैदराबादी निजामी रानी हार

लाल मोतियों से पांच लड वाला इस तरीके का एक रानी हार भी आप बनवा सकती हैं। जिसमें नीचे एक बड़ा सा गोल्ड का पेंडेंट लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

निजामी जड़ाऊ चांदबाली

निजामी ज्वेलरी में इस तरीके के बड़े से राउंड डिजाइन की चांदबाली जरूर ट्राई करें। जिसमें ब्लू कलर के स्टोन और मोतियों का खूबसूरत काम किया गया है। 

Image credits: Pinterest

150 रु में हो जाएगा काम ! साड़ी-सूट संग पहनें तब्बू से 5 इयररिंग्स

राजघराने की रानियों की खास साड़ियां: नगीनों से जड़ी, सोने से बुनी

मुस्कुराते होंठ और छवि लूटेगी दिल! चुनें Jennifer से 9 Ethnic Wear

बेटे की शादी में अम्मी का दिखेगा रुबाब, वलीमा में पहनें तब्बू से लहंगे