निजामी ज्वेलरी हैदराबाद की ट्रेडिशनल ज्वेलरी है। 1724 में राजा निजाम ने अपनी रानियों के लिए जो आभूषण बनवाएं थे, वो इतने अनोखे थे कि इसे आज भी निजामी ज्वेलरी कहा जाता है।
निजामी ज्वेलरी एकदम रॉयल होती है। इसमें छोटे-छोटे मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है और लेयर में लंबी माला और उसी से मिलते जुलते इयररिंग्स बनाए जाते हैं।
निजामी ज्वेलरी में सिर्फ नेकलेस ही नहीं बल्कि खूबसूरत सा कुंदन और मोतियों का मांग टीका और पासा भी आप चुन सकती हैं। जिसे साइड में माथे पर लगाया जाता है।
निजामी ज्वेलरी में सात लेयर वाला सतलड़ा मोतियों का हार बहुत खूबसूरत लगता है, जो आप किसी भी साड़ी या लहंगे पर पहन कर एकदम रॉयल लुक पा सकती हैं।
निजामी ज्वेलरी में इस तरीके का मोतियों का लेयर वाला चोकर सेट ट्राई करें। जिसमें बीच में एमराल्ड का एक बड़ा सा ब्रोच दिया हुआ है।
लाल मोतियों से पांच लड वाला इस तरीके का एक रानी हार भी आप बनवा सकती हैं। जिसमें नीचे एक बड़ा सा गोल्ड का पेंडेंट लगा हुआ है।
निजामी ज्वेलरी में इस तरीके के बड़े से राउंड डिजाइन की चांदबाली जरूर ट्राई करें। जिसमें ब्लू कलर के स्टोन और मोतियों का खूबसूरत काम किया गया है।