आज के वक्त गोल्ड बहुत महंगा। ऐस मे सोनी की जूलरी हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती है। अगर आप भी सोने जैसा कम पैसों में चाहती हैं तो ब्रास बैंगल्स से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेंगे।
डेलीवियर के लिए आप इस तरह के सिंपल बैंगल चुन सकती है। जालीदार पैर्टन पर ये कड़े पहनने के बाद चूड़ियों के जरूरत नहीं है। वहीं, क्वालिटी और पैसों के हिसाब इसका रंग भी नहीं उतरेगा।
अगर कड़े को थोड़ा मॉर्डन लुक देना है तो आप इस तरह के फैंसी डिजाइनर ब्रास बैंगल ट्राई कर सकती हैं। ये मैरिड- अमैरिड हर लड़की पर खिलेंगी। 500 रुपए में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
पार्टी वियर बैंगल के लिए ट्रेडिशनल गोल्ड प्लीटेड से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बाजार में इससे मिलते जुलते कड़े 1000 रुपए तक मिल जाएगे। वहीं, इन कड़ों की चमक भी नहीं जाती है।
गोल्ड में तो रजवाड़ी कंगन बहुत महंगे होंगे हालांकि आप ब्रास पैर्टन पर इसे खरीद सकती हैं। इन कंगनों में स्टोन के साथ जटिल वर्क किया गया है तो शानदार लुक दे रहा है।
स्टोनवर्क बैंगल हर साड़ी के जंचते हैं। आप इसे प्लेन स्टोन की बजाय मल्टी स्टोन पर खरीदें। जो सिल्क साड़ी से लेकर जॉर्जट साड़ी तक सभी के साथ प्यारा लगेगा।
एंटीक ब्रास बैंगल्स सिल्क साड़ी के साथ हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। अगर आप चूड़िया पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 400 रुपए में इस बैंगल्स आराम से मिल जाएंगे।