Hindi

सोना या पीतल नहीं पहचान पाएगी पड़ोसन, 500 रु में खरीदें Brass Bangles

Hindi

गोल्ड नहीं ब्रास बैंगल से बढ़ाएं शान

आज के वक्त गोल्ड बहुत महंगा। ऐस मे सोनी की जूलरी हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती है। अगर आप भी सोने जैसा कम पैसों में चाहती हैं तो ब्रास बैंगल्स से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ब्रास बैंगल

डेलीवियर के लिए आप इस तरह के सिंपल बैंगल चुन सकती है। जालीदार पैर्टन पर ये कड़े पहनने के बाद चूड़ियों के जरूरत नहीं है। वहीं, क्वालिटी और पैसों के हिसाब इसका रंग भी नहीं उतरेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी डिजाइनर ब्रास बैंगल

अगर कड़े को थोड़ा मॉर्डन लुक देना है तो आप इस तरह के फैंसी डिजाइनर ब्रास बैंगल ट्राई कर सकती हैं। ये मैरिड- अमैरिड हर लड़की पर खिलेंगी। 500 रुपए में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड प्लीटेड बैंगल

पार्टी वियर बैंगल  के लिए ट्रेडिशनल गोल्ड प्लीटेड से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बाजार में इससे मिलते जुलते कड़े 1000 रुपए तक मिल जाएगे। वहीं, इन कड़ों की चमक भी नहीं जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी कंगन डिजाइन

गोल्ड में तो रजवाड़ी कंगन बहुत महंगे होंगे हालांकि आप ब्रास पैर्टन पर इसे खरीद सकती हैं। इन कंगनों में स्टोन के साथ जटिल वर्क किया गया है तो शानदार लुक दे रहा है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क बैंगल्स डिजाइन

स्टोनवर्क बैंगल हर साड़ी के जंचते हैं। आप इसे प्लेन स्टोन की बजाय मल्टी स्टोन पर खरीदें। जो सिल्क साड़ी से लेकर जॉर्जट साड़ी तक सभी के साथ प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक ब्रास बैंगल्स

एंटीक ब्रास बैंगल्स सिल्क साड़ी के साथ हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। अगर आप चूड़िया पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 400 रुपए में इस बैंगल्स आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

छठ पूजा: सिल्क से गोटा वर्क तक चुनें Shraddha Arya सी 8 Designer Saree

50000 की क्रीम लगाती हैं Tabu! 53+ में ऐसे आता है 23 वाला निखार?

सोना-चांदी डायमंड छोड़ पहनें ये ट्रेडिशनल हैदराबादी निजामी ज्वेलरी

150 रु में हो जाएगा काम ! साड़ी-सूट संग पहनें तब्बू से 5 इयररिंग्स