1.5 मीटर वेलवेट से बनवाएं अपग्रेड कुर्ती डिजाइन, सहेली भी मांगेगी उधार
Other Lifestyle Nov 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट कुर्ती
पाकिस्तानी स्टाइल वाली वेलवेट फिरन कुर्ती काफी चलन में हैं। इसमें चौड़े घेर और स्टाइलिश स्लीव डिजाइन वर्क वाले पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसको आप पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हाई स्लिट जीरो नेक कुर्ती
अगर स्टाइलिश दिखना है तो आप नेकलाइन, स्लीव्स और घेरे पर हैवी गोटा-पत्ती डिजाइन की लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की हाई स्लिट जीरो नेक कुर्ती आपको स्टाइलिश बना देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस वर्क कीहोल कुर्ती
इस तरह का लेस वर्क कीहोल कुर्ती लुक भी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा। आप इसे भी डबल लेयरिंग के साथ बनवाकर वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
साइड हाई स्लिट कु्र्ती
किसी भी शादी-पार्टी के फंक्शन के लिए आप इस तरह की अंडर बजट साइड हाई स्लिट कु्र्ती बनवा सकती हैं। इसके साथ में मैचिंग शरारा पैंट और कंट्रास्ट दुपट्टा पूरे लुक में जान डाल देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप वीनेक लेस वर्क कुर्ती
इस तरह की डीप वीनेक लेस वर्क कुर्ती के साथ में आप चूड़ीदार पजामी या पैंट को पहन सकते हैं। इस तरह के कुर्ती में आपको गोल्डन कलर का जरी वर्क देखने को मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रॉक पैटर्न वेलवेट कुर्ती
कलीदार में अनारकली को स्किप कर उससे मिलती-जुलती आप ऐसी फ्रॉक पैटर्न वेलवेट कुर्ती चुन सकती हैं। ऐसी डिजाइनर फैंसी कुर्ती आजकल काफी चलन में हैं। हैवी झुमकी पहनकर लुक कम्प्लीट करें।