Hindi

1.5 मीटर वेलवेट से बनवाएं अपग्रेड कुर्ती डिजाइन, सहेली भी मांगेगी उधार

Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल वेलवेट कुर्ती

पाकिस्तानी स्टाइल वाली वेलवेट फिरन कुर्ती काफी चलन में हैं। इसमें चौड़े घेर और स्टाइलिश स्लीव डिजाइन वर्क वाले पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसको आप पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हाई स्लिट जीरो नेक कुर्ती

अगर स्टाइलिश दिखना है तो आप नेकलाइन, स्लीव्स और घेरे पर हैवी गोटा-पत्ती डिजाइन की लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की हाई स्लिट जीरो नेक कुर्ती आपको स्टाइलिश बना देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क कीहोल कुर्ती

इस तरह का लेस वर्क कीहोल कुर्ती लुक भी काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा। आप इसे भी डबल लेयरिंग के साथ बनवाकर वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

साइड हाई स्लिट कु्र्ती

किसी भी शादी-पार्टी के फंक्शन के लिए आप इस तरह की अंडर बजट साइड हाई स्लिट कु्र्ती बनवा सकती हैं। इसके साथ में मैचिंग शरारा पैंट और कंट्रास्ट दुपट्टा पूरे लुक में जान डाल देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वीनेक लेस वर्क कुर्ती

इस तरह की डीप वीनेक लेस वर्क कुर्ती के साथ में आप चूड़ीदार पजामी या पैंट को पहन सकते हैं। इस तरह के कुर्ती में आपको गोल्डन कलर का जरी वर्क देखने को मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रॉक पैटर्न वेलवेट कुर्ती

कलीदार में अनारकली को स्किप कर उससे मिलती-जुलती आप ऐसी फ्रॉक पैटर्न वेलवेट कुर्ती चुन सकती हैं। ऐसी डिजाइनर फैंसी कुर्ती आजकल काफी चलन में हैं। हैवी झुमकी पहनकर लुक कम्प्लीट करें।

Image credits: pinterest

सोना या पीतल नहीं पहचान पाएगी पड़ोसन, 500 रु में खरीदें Brass Bangles

छठ पूजा: सिल्क से गोटा वर्क तक चुनें Shraddha Arya सी 8 Designer Saree

50000 की क्रीम लगाती हैं Tabu! 53+ में ऐसे आता है 23 वाला निखार?

सोना-चांदी डायमंड छोड़ पहनें ये ट्रेडिशनल हैदराबादी निजामी ज्वेलरी