Hindi

लंबी-चौड़ी फिगर पर तब्बू के ये 5 ब्लाउज डिजाइन लगाएंगे चार-चाँद!

Hindi

देखें तब्बू के ब्लाउज डिजाइन

तब्बू 90's पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, उस समय से लेर आजतक हर कोई उनके लंबे-चौड़े फिगर के कायल हैं। ऐसे में हम आपके लिए बर्थ डे गर्ल तब्बू के कुछ ब्लाउज डिजाइन लाए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

स्ट्रैप वाले ब्लाउज डिजाइन हर उम्र में हुस्न को निखारती है, तब्बू की ये ब्लाउज डिजाइन साड़ी की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल ब्लाउज डिजाइन

की-होल ब्लाउज डिजाइन ब्रॉड नेक को और भी खूबसूरती से दिखाती है, ऐसे में ब्रॉड शोल्डर के लिए की-होल ब्लाउज की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक विथ थ्री-फोर्थ स्लीव

गोल गले के साथ इस तरह के थ्री-फोर्थ स्लाव वाले ब्लाउज बेहद सिंपल लुक को भी क्लासी दिखाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वीनेक विथ कट स्लीव

वी नेक ब्लाउज लंबी चौड़ी लड़कियों के फिगर और साड़ी दोनों को अच्छे से दिखाती है। साड़ी के साथ लंबी-चौड़ी लड़कियों के ऊपर वी-नेक ब्लाउज के ऐसे डिजाइन खूब जमेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक विथ फुल स्लीव

चौड़े लंबे हाथ और चेस्ट को चाहती हैं छुपाना तो इस तरह के हाई नेक ब्लाउज के साथ फुल स्लीव ट्राई करें। ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपके ऊपर अच्छे लगेंगे और साड़ी की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे।

Image credits: Instagram

Gold दिखेगा फीका, हाथों को खूबसूरत लुक देंगी 500 रु वाली ये Rings

मंगलसूत्र से हटके! ढोलना की ये डिजाइन आपके स्टाइल में लगाएगी चार चांद

Ajrak Blouse के 7 Design, जो मरी से मरी कॉटन साड़ी में डाल देंगे जान

हिंदू-मुस्लिम बेबी बॉय को दें 'F' से 20 प्यारे नाम, हर कोई पूछेगा मतलब