ढोलना या ढोलकी बिहारी महिलाओं द्वारा शादी के बाद पहना जाता है। सिंदूर-बिंदी की तरह बिहारी महिला के लिए इसका विशेष महत्व होता है। तो चलिए मंगलसूत्र के बदले इसकी डिजाइन देख लेते हैं।
डेली वियर के लिए ढोलना चाहती हैं, तो ये सिंपल ढोलकी या ढोलना डिजाइन परफेक्ट है। ये डिजाइन ऑफिस वियर के लिए भी परफेक्ट है।
ढोलना का पैंडेंट काफी बड़ा और हैवी, यदि आपको बड़े और हैवी जूलरी का शौक है, तो इस तरह के बड़े छोलना पैंडेंट आपके लिए परफेक्ट है।
ढोलना के सााथ इस तरह के छोटे लॉकेट या फिर घूंघरी या झुलनी वाले डिजाइन काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं। आप इस तरह के डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं।
ढोलना की ये डिजाइन ट्रेडिश्नल और यूनिक डिजाइन में से एक है, यदि आपको पारंपिरक डजाइन पसंद है, तो आपके डेली वियर के लिए परफेक्ट है।
मोती और नग वर्क में तैयार ढोलना की ये डिजाइन हैवी और बड़ी है, यदि आप खास ओकेजन के लिए चाहती हैं, तो ये डिजाइ परफेक्ट है।