Hindi

मंगलसूत्र से हटके! ढोलना की ये डिजाइन आपके स्टाइल में लगाएगी चार चांद

Hindi

देखें ढोलना की लेटेस्ट डिजाइन

ढोलना या ढोलकी बिहारी महिलाओं द्वारा शादी के बाद पहना जाता है। सिंदूर-बिंदी की तरह बिहारी महिला के लिए इसका विशेष महत्व होता है। तो चलिए मंगलसूत्र के बदले इसकी डिजाइन देख लेते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ढोलना पैटर्न

डेली वियर के लिए ढोलना चाहती हैं, तो ये सिंपल ढोलकी या ढोलना डिजाइन परफेक्ट है। ये डिजाइन ऑफिस वियर के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी ढोलना डिजाइन

ढोलना का पैंडेंट काफी बड़ा और हैवी, यदि आपको बड़े और हैवी जूलरी का शौक है, तो इस तरह के बड़े छोलना पैंडेंट आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ढोलना विथ लॉकेट

ढोलना के सााथ इस तरह के छोटे लॉकेट या फिर घूंघरी या झुलनी वाले डिजाइन काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लगते हैं। आप इस तरह के डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिश्नल ढोलना डिजाइन

ढोलना की ये डिजाइन ट्रेडिश्नल और यूनिक डिजाइन में से एक है, यदि आपको पारंपिरक डजाइन पसंद है, तो आपके डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोन वर्क ढोलना डिजाइन

मोती और नग वर्क में तैयार ढोलना की ये डिजाइन हैवी और बड़ी है, यदि आप खास ओकेजन के लिए चाहती हैं, तो ये डिजाइ परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

Ajrak Blouse के 7 Design, जो मरी से मरी कॉटन साड़ी में डाल देंगे जान

हिंदू-मुस्लिम बेबी बॉय को दें 'F' से 20 प्यारे नाम, हर कोई पूछेगा मतलब

मिलेगा महारानी लुक, सिल्क-बनारसी साड़ी संग पहनें ये Laxmi Coin जूलरी

1.5 मीटर वेलवेट से बनवाएं अपग्रेड कुर्ती डिजाइन, सहेली भी मांगेगी उधार