Hindi

Gold दिखेगा फीका, हाथों को खूबसूरत लुक देंगी 500 रु वाली ये Rings

Hindi

सिंपल रिंग डिजाइन

यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक हर कोई रिंग पहनना पसंद करता है लेकिन सब का बजट गोल्ड एलाउ नहीं करता। अगर आप सोने की अंगूठी नहीं खरीद पा रही हैं 500 रुप में आने वाले रिंग्स देंखे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन रिंग कॉम्बो

एस्थेटिक जूलरी का चलन बढ़ गया है। आप पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इस तरह का रिंग कॉम्बो खरीद सकती हैं। ये 500 रुपए में मिल जाएगा। ये रिंग्स वेस्टर्न वियर संग जंचती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन रिंग डिजाइन

डायमंड तो महंगा पड़ेगा इसलिए आप स्टोन रिंग खरीदें। ये शानदार लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में 300-500 में ऐसी रिंग की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन गोल्ड रिंग डिजाइन

डेलीवियर के रिंग की तलाश है तो एडजेस्टबल पैर्टन पर आने वाल प्लेन रिंग चुनें। गोल्ड के अलावा ड्यूप डिजाइन में भी ऑनलाइन-ऑफलाइन इस पैटर्न की कई शानदार अंगूठी आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग विद नेम

नाम के साथ ये अंगूठी मिनिमल होकर भी गॉर्जियस लग रही है। अगर आप पार्टनर को रिंग गिफ्ट करना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप रिंग डिजाइन

हार्ट शेप रिंग कभी भी आउट ऑप बजट नहीं होती है। इसे तो स्टोन पर तैयार किया गया है। अगर आप नग वर्क पसंद करती हैं तो ऑफलाइन-ऑफलाइन इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर रिंग डिजाइन

फ्लोरल वर्क पर ये रिंग आप ऑफिस या फिर नॉर्मल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इन दिनों ये वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप बजट-डिजाइन के अनुसार इसे कई वैरायटी चुनें। 

Image credits: Pinterest

मंगलसूत्र से हटके! ढोलना की ये डिजाइन आपके स्टाइल में लगाएगी चार चांद

Ajrak Blouse के 7 Design, जो मरी से मरी कॉटन साड़ी में डाल देंगे जान

हिंदू-मुस्लिम बेबी बॉय को दें 'F' से 20 प्यारे नाम, हर कोई पूछेगा मतलब

मिलेगा महारानी लुक, सिल्क-बनारसी साड़ी संग पहनें ये Laxmi Coin जूलरी