Gold दिखेगा फीका, हाथों को खूबसूरत लुक देंगी 500 रु वाली ये Rings
Other Lifestyle Nov 04 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल रिंग डिजाइन
यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक हर कोई रिंग पहनना पसंद करता है लेकिन सब का बजट गोल्ड एलाउ नहीं करता। अगर आप सोने की अंगूठी नहीं खरीद पा रही हैं 500 रुप में आने वाले रिंग्स देंखे।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉर्डन रिंग कॉम्बो
एस्थेटिक जूलरी का चलन बढ़ गया है। आप पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इस तरह का रिंग कॉम्बो खरीद सकती हैं। ये 500 रुपए में मिल जाएगा। ये रिंग्स वेस्टर्न वियर संग जंचती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन रिंग डिजाइन
डायमंड तो महंगा पड़ेगा इसलिए आप स्टोन रिंग खरीदें। ये शानदार लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में 300-500 में ऐसी रिंग की कई वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन गोल्ड रिंग डिजाइन
डेलीवियर के रिंग की तलाश है तो एडजेस्टबल पैर्टन पर आने वाल प्लेन रिंग चुनें। गोल्ड के अलावा ड्यूप डिजाइन में भी ऑनलाइन-ऑफलाइन इस पैटर्न की कई शानदार अंगूठी आप खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड रिंग विद नेम
नाम के साथ ये अंगूठी मिनिमल होकर भी गॉर्जियस लग रही है। अगर आप पार्टनर को रिंग गिफ्ट करना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक में चार चांद लगाने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप रिंग डिजाइन
हार्ट शेप रिंग कभी भी आउट ऑप बजट नहीं होती है। इसे तो स्टोन पर तैयार किया गया है। अगर आप नग वर्क पसंद करती हैं तो ऑफलाइन-ऑफलाइन इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर रिंग डिजाइन
फ्लोरल वर्क पर ये रिंग आप ऑफिस या फिर नॉर्मल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इन दिनों ये वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। आप बजट-डिजाइन के अनुसार इसे कई वैरायटी चुनें।