कोई भी शादी फंक्शन सिल्क-बनारसी साड़ी के बिना पूरी नहीं होती है। ऐसे मे अगर आप प्लेन ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार साड़ी को इन डिजाइन के साथ नया लुक दें।
प्लेन-सोबर सिल्क साड़ी को आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। बाजार में ऐसे ब्लाउज 500-600 रुपए में मिल जाएंगे। हैवी लुक के लिए चोकर नेकलेस कैरी करें।
कटआउट ब्लाउज बनारसी साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। ये ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डनिटी का तड़का लगाता है। अगर आप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
सिल्क-बनारसी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरह का मिरर वर्क योग ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आप इसे रेडीमेड खरीदने के साथ टैलर भैया से स्टिच भी करा सकती हैं।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज हर आउटफिट के साथ प्यारा लगता है। मिनिमल लुक चाहिए तो आप सोबर बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ इसे कैरी करें। इस ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर होता है।
कॉलर नेक ब्लाउज अलग से ध्यान खींचते हैं। आप वर्किंग वुमन हैं तो सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ इसे जरूर ट्राई करें। ये ब्लाउज पहनने के बाद आपको जूलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
कंट्रास्ट पैर्टन पर फुल स्लीव ब्लाउज सिल्क-बनारसी साड़ी की खूबसूरती और बढ़ा देगा। अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह का ब्लाउज किसी भी साड़ी संग रिक्रिएट कर प्यारी लग सकती हैं।