₹1000 की पटोला साड़ी को भी बनाएं लाखों की! स्टैंड कॉलर, पफ स्लीव, वी नेक, कट स्लीव जैसे डिजाइनर ब्लाउज से सस्ते साड़ी में पाएं रॉयल और मॉडर्न लुक।
स्टैंड कॉलर ब्लाउज को रॉयल और रीच दिखाता है, ऐसे में पटोला साड़ी को रीच और क्लासी दिखाने के लिए आप इसे स्टैंड कॉलर के साथ पफ स्लीव में बनवा सकते हैं।
वी नेक के साथ इस तरह के पफ स्लाव साड़ी को ट्रेडिश्नल और रॉयल लुक देता है। पफ स्लाव के कई प्रकार हैं, आप अपने पसंद से इसे बनवा सकते हैं।
पटोला साड़ी के साथ इस तरह के सिंपल बैक हुक कट स्लाव ब्लाउज बहुत अच्छा और एलिगेंट लगता है। पटोला साड़ी को मॉर्डन टच के लिए कट स्लाव ब्लाउज परफेक्ट है।
वी नेक के साथ थ्री-फोर्थ स्लीव ब्लाउज को काफी एलिगेंट और क्लासी लुक देता है। कट स्लाव नहीं पसंद तो इस तरह से ब्लाउज और पटोला साड़ी की शान बढ़ाएं।
पटोला साड़ी को डिजाइनर लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह से हाई नेक के साथ कट स्लीव बलाउज बनाएंगे, तो बेहद क्लासी लुक मिलेगा।
ऑयली स्किन पर तेल की तरह टपकता है मेकअप? इन 5 हैक्स से करें सेट
Shruti Hassan जैसी दिखेंगी हसीन, प्लेन साड़ी संग चुनें 6 Fancy Blouse
पुरानी से पुरानी सिल्क-बनारसी साड़ी दिखेगी नई,पहनें 6 Designer Blouse
Mix & Matching वाले 7 Bracelets, इंडियन-वेस्टर्न सब पर लगेंगे लाजवाब