Hindi

खुश हो जाएगी सजनी, एनिवर्सिरी पर गिफ्ट करें ये 6 Gold Mangal Sutra

Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

शादी के बाद पहली एनिवर्सिरी है और बीवी को गिफ्ट देना है तो इस बार गोल्ड मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन्स देखें। जिसे पहन पत्नी का लुक देखते बनेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

अगर बजट है तो आप काले मोतियों पर इस तरह का लॉन्ग मंगलसूत्र खरीद सकते हैं। जहां काले मोतियों के साथ हैवी पैंडेंट दिया गया है। ये बहुत खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन मंगलसूत्र डिजाइन

बजट कम है तो आप गोल्ड चेन पर इस तरह का काले-गोल्ड मोतियों के साथ ये मंगलसूत्र  पत्नी को गिफ्ट करें। जूलरी शॉप पर इसकी ढेरों वैरायटी बजट के हिसाब से मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी मंगलसूत्र डिजाइन

हार्टशेप मंगलसूत्र एनिवर्सिरी गिफ्ट के तौर पर बीवी को खूब पसंद आएगा। आप चाहे तो नाम भी लिखवा सकते हैं। ये शॉर्ट होने के साथ मॉर्डन डिजाइन के साथ आता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काले मोती वाला मंगलसूत्र डिजाइन

ब्लैक-गोल्ड मोतियों पर ये मंगलसूत्र शानदार लग रहा है। पत्नी वर्किंग वुमन हैं तो इसे चुनें। जहां बीचे में चिक फ्लावर का छोटा सा पैडेंट भी दिया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

स्टोन वर्क पर ये शॉर्ट मंगलसूत्र एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप मिनिमल जूलरी पसंद करती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

गोल्ड से हटकर आप पार्टनर को डायमंड मंगलसूत्र भी गिफ्ट कर सकते हैं। फोटो में इस ब्लैक बीड्स के साथ दिखाया गया है हालांकि चेन पैर्टन पर इसकी ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

Geeta Kapur की गुलदस्ता साड़ियां, छठ पूजा में पहनकर दिखेंगी गुलाब सी

1000 रुपये की पटोला साड़ी में पहनें ये ब्लाउज और दिखाएं लाखों के नखरें

ऑयली स्किन पर तेल की तरह टपकता है मेकअप? इन 5 हैक्स से करें सेट

Shruti Hassan जैसी दिखेंगी हसीन, प्लेन साड़ी संग चुनें 6 Fancy Blouse