Hindi

1-1 सितारा रहेगा जस का तस, सीक्विन साड़ी को स्टोर करने के 7 Hacks

Hindi

हैंगर पर न लटकाएं

सीक्विन साड़ी को हैवी होने के कारण लटकाना अच्छा नहीं होता। लटकाने से सीक्विन टूट सकते हैं और साड़ी का फैब्रिक खिंच सकता है। इसे फोल्ड करके स्टोर करना ही बेहतर होता है।

Image credits: instagram
Hindi

सूती कपड़े में लपेटें

सीक्विन साड़ी को स्टोर करते समय एक साफ और मुलायम सूती कपड़े में लपेटें ताकि सीक्विन पर धूल न जमे और सेफ रहें। सूती कपड़ा नमी को सोख लेता है, जिससे साड़ी पर फंगस नहीं लगती।

Image credits: manishmalhotra05/Instagram
Hindi

एयर-टाइट बैग का उपयोग

सीक्विन साड़ी को स्टोर करने के लिए एयर-टाइट प्लास्टिक बैग का उपयोग करें ताकि उसमें हवा और नमी का संपर्क न हो। इससे साड़ी लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कीटनाशक गोलियां रखें

साड़ी के साथ अलमारी में कपूर की गोलियां या नीम की पत्तियां रखें ताकि उसमें कीड़े न लगें। कीटनाशक गेंदों का भी प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन सीधा संपर्क न हो।

Image credits: instagram
Hindi

हल्की ड्राई क्लीनिंग कराएं

अगर साड़ी का इस्तेमाल कम हुआ है, तो उसकी हल्की ड्राई क्लीनिंग करवाएं। इससे सीक्विन और फैब्रिक पर लंबे समय तक असर नहीं पड़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

हर साल बदलें फोल्डिंग पैटर्न

सीक्विन साड़ी को हर साल में अलग तरीके से फोल्ड करें ताकि एक ही जगह पर क्रीज न पड़े और साड़ी के कपड़े में स्थाई निशान न बनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिलिका जेल और वेंटिलेट करें

साड़ी के साथ सिलिका जेल पैकेट रखें, जो नमी को सोखते हैं। साथ ही हर 6 महीने में एक बार निकालें और थोड़ी देर तक हवादार स्थान पर रखें ताकि वह फ्रेश बनी रहे।

Image credits: social media

सहेली की शादी में लड़के होंगे लट्टू, प्लाजो पर पहनें स्टाइलिश Crop top

देवर की शादी में जेठानी का जलवा, अनुष्का सा लहंगा चुराएगा सबका दिल!

खुश हो जाएगी सजनी, एनिवर्सिरी पर गिफ्ट करें ये 6 Gold Mangal Sutra

Geeta Kapur की गुलदस्ता साड़ियां, छठ पूजा में पहनकर दिखेंगी गुलाब सी