Hindi

Makeup ना करें बर्बाद! ऐसे चुनें अपने लिए सही Eye Color Lens

Hindi

कैसे चुनें कांटेक्ट लेंस

कांटेक्ट लेंस के बिना आजकल मेकअप अधूरा लगता है। लेकिन अपने लिए परफेक्ट कलर के लेंस चुनना एक वाकई बड़ा टास्क होता है। जानें किस तरह आप अपने लिए कांटेक्ट लेंस चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हेजल आई लेंस

हेजल आई पर आईशेडो में पिंक के साथ गोल्ड का टच अच्छा लगता है। इस कलर का लेंस लगभग सभी स्किन टोन पर बेहद आसानी से मैच हो जाता है। ज्यादातर महिलाएं इसे ही चुने तो बेस्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू कलर आई लेंस

ब्लू कलर के कॉन्टैक्ट्स लेंस स्मोकी आई मेकअप के साथ सबसे अच्छे लगते हैं। इन दोनों का कॉम्बो आपके लुक को डेट नाइट और क्लबिंग नाइट के लिए बहुत ग्लैमरस बना दें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रे कलर आई लेंस

ये लेंस कुछ ही इंडियन स्किन टोन पर सूट करता है। ग्रे कलर का अंडरटोन ब्लू होता है, जिसके कारण ये ज्यादातर पीच कलर के आई मेकअप के साथ खूबसूरत दिखता है। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन आई कलर लेंस

इस कलर का लेंस अगर आपने पहले कभी ट्राई नहीं किया है तो जरा रुक जाएं। क्योंकि इसके साथ मेकअप कलर चुनना काफी ट्रिकी होता है। ग्रीन लेंस के साथ ब्राइट कलर्स ही जमते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राउन कलर लेंस

ये एक गो-टू कलर के लेंस हैं। कॉन्टैक्ट लेंस में भूरे रंग का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। ऐसे लेंस के साथ आई मेकअप के लिए आप डार्क कलर्स को चुन सकती हैं। 

Image Credits: social media