Hindi

40 की उम्र में मिलेगा 25 वाला ग्लो, स्टाइल करें ऐसी Nose Ring Design

Hindi

नोज रिंग डिजाइन

नोज रिंग यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक कैरी करती हैं। अगर आप भी हैवी नोज पिन पहनकर बोर हो चुकी हैं तो क्यों न कुछ डिफरेंट ट्राई किया जाए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड नोज रिंग

फ्लोरल वर्क पर ये ऑक्सीडाइज नोज रिंग एथनिक वियर में चार चांद लगा देगी। आप गोल्ड खरीदने की बजाय 200 रुपए में मिलने वाली इस डिजाइन से काम चला सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर नोज रिंग

स्नैक पैर्टन ये सिल्वर नोज रिंग उन महिलाओं को शानदार लुक देगा जो लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। ऑनलाइन 300 तक ये डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क नोज रिंग

पर्ल वर्क कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। अगर गोल्ड से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। जरी-नर वर्क ये नोज पिन 300 रुपए में आप खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड नोज रिंग

प्लेन गोल्ड नोज रिंग यंग गर्ल्स को फैबुलस लुक देती है। ये ज्यादा महंगी भी नहीं होगी। आप चाहें तो इसे नग या मोती बजट और पसंद के अनुसार डलवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क नोज रिंग

स्टोन वर्क एडजस्टबल नोज रिंग प्यारी लगती है। वर्किंग वुमन हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। आप को ऑनलाइन-ऑफलाइन 100 रुपए में ये डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल नोज रिंग

फ्लोरल वर्क इन दिनों खूब चलन है। अगर सेलिब्रिटी फैशन पसंद करती हैं तो इसे जरूर चुनें। ये आपको एस्थेटिक और गॉर्जियस लुक देने में कोई कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: Pinterest

800 में पाएं अंबानी लेडीज सा रॉयल लुक, छठ में पहनें चमचमाते 8 नेकलेस

सास-ननद भी करेंगी तारीफ, जब स्टाइल करेंगी Designer Pacheli Bangles

Makeup ना करें बर्बाद! ऐसे चुनें अपने लिए सही Eye Color Lens

धांसू वॉच पहनती हैं Mrs. Kohli, आप भी कॉपी कर लें अनुष्का का स्टाइल