रजाई को बार-बार नहीं धोना पड़ेगा! सर्दीभर चलेंगी ये 7 Cleaning Hacks
Other Lifestyle Nov 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
हफ्ते में एक बार धूप में रखें
धूप में रखने से रजाई में मौजूद बैक्टीरिया और धूल के कण नष्ट हो जाते हैं। हफ्ते में कम से कम एक बार धूप में रखें ताकि ताजगी बनी रहे और दुर्गंध न आए। धूप से मॉइस्चर भी खत्म होता है।
Image credits: social media
Hindi
सोडा पाउडर का छिड़काव
बेकिंग सोडा दुर्गंध को दूर करता है और रजाई को फ्रेश रखता है। बेकिंग सोडा को रजाई पर छिड़कें और कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। फिर वैक्यूम क्लीनर या हाथ से झाड़कर इसे हटा दें।
Image credits: social media
Hindi
फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे
फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे का हल्का छिड़काव रजाई को अच्छी खुशबू से भर देता है। घर में बना या बाजार से खरीदा हुआ फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे रजाई पर हल्के से स्प्रे करें।
Image credits: facebook
Hindi
हफ्ते में रजाई को उलट-पलट करें
रजाई को उलट-पलट कर रखने से एक ही जगह पर ज्यादा धूल या गंदगी इकट्ठा नहीं होती। हर हफ्ते रजाई को उलट-पलट कर अलग-अलग तरफ से इस्तेमाल करें। इससे उसकी सफाई बरकरार रहेगी।
Image credits: social media
Hindi
वैक्यूम क्लीनर से सफाई
वैक्यूम क्लीनर से रजाई की सफाई करना आसान है। कम सेटिंग पर वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें और रजाई की हल्की सफाई करें। इससे धूल-मिट्टी हट जाएगी और इसे धोने की जरूरत कम पड़ेगी।
Image credits: social media
Hindi
कवर का उपयोग करें
कवर लगाने से रजाई सीधे गंदगी और धूल के संपर्क में नहीं आती। रजाई पर एक कॉटन या माइक्रोफाइबर का कवर चढ़ाएं, जिसे समय-समय पर धो सकते हैं। कवर रजाई को साफ रखने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ड्राई क्लीनिंग पाउडर का इस्तेमाल
ड्राई क्लीनिंग पाउडर से हल्के दाग और धब्बे साफ किए जा सकते हैं। रजाई पर ड्राई क्लीनिंग पाउडर छिड़कें और थोड़ी देर बाद ब्रश या झाड़कर इसे हटा दें। इससे बिना धोए उसे ताजगी मिलेगी।