Hindi

Chhath puja 2024: हैवी लहंगा छोड़ इस बार पहनें, बाग प्रिंट लहंगा

Hindi

कॉटन बाग प्रिंट लहंगा डिजाइन

छठ पूजा में अगर आप कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का प्रिंटेड बाग का लहंगा पहन सकती हैं। यह बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक आपको देगा।

Image credits: social media
Hindi

रेड एंड व्हाइट प्रिंटेड लहंगा

छठ पूजा के दौरान आप व्हाइट बेस में रेड ब्लैक प्रिंट वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें और कॉटन की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू बाग प्रिंट लहंगा

बाग प्रिंट में ब्लू और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है। आप ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्ट्राइप वाला ब्लाउज और स्ट्राइप चुन्नी ही पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर बाग प्रिंट लहंगा

ब्लैक प्रिंट में मल्टी कलर जॉर्जेट का लहंगा भी आप कैरी कर सकती हैं। इसमें बहुत खूबसूरत फ्लेयर आता है। इसके साथ रेड कलर का प्रिंटेड ब्लाउज और मल्टी कलर प्रिंटेड चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल बाग प्रिंट लहंगा

क्रीम बेस सिल्क फैब्रिक में आप इस तरीके का फ्लोरल बाग प्रिंट लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ चोली को थोड़ा लंबा रखवाएं और उसमें फ्रिल डिजाइन डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

लहंगा विद लॉन्ग कुर्ती

बाग प्रिंट की खूबसूरत फ्लेयर वाली स्कर्ट के साथ आप ब्लाउज पहनने की जगह बाग प्रिंट फैब्रिक में ही लॉन्ग कुर्ती कैरी कर सकती हैं। ये आपकी ड्रेस को शरारा लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

रेड प्रिंटेड लहंगा सेट

छठ पूजा के दौरान लाल रंग आपको खूबसूरत लुक दे सकता है। आप रेड बेस में व्हाइट बाग प्रिंट लहंगा कैरी करें। इसके साथ पेप्लम स्टाइल ब्लाउज और कॉटन की चुन्नी साइड में डालें।

Image Credits: social media