छठ पूजा में अगर आप कुछ कंफर्टेबल और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का प्रिंटेड बाग का लहंगा पहन सकती हैं। यह बहुत ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक आपको देगा।
छठ पूजा के दौरान आप व्हाइट बेस में रेड ब्लैक प्रिंट वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहनें और कॉटन की चुन्नी पेयर करें।
बाग प्रिंट में ब्लू और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है। आप ब्लू और व्हाइट प्रिंटेड लहंगा कैरी करें। इसके साथ स्ट्राइप वाला ब्लाउज और स्ट्राइप चुन्नी ही पेयर करें।
ब्लैक प्रिंट में मल्टी कलर जॉर्जेट का लहंगा भी आप कैरी कर सकती हैं। इसमें बहुत खूबसूरत फ्लेयर आता है। इसके साथ रेड कलर का प्रिंटेड ब्लाउज और मल्टी कलर प्रिंटेड चुन्नी पेयर करें।
क्रीम बेस सिल्क फैब्रिक में आप इस तरीके का फ्लोरल बाग प्रिंट लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ चोली को थोड़ा लंबा रखवाएं और उसमें फ्रिल डिजाइन डलवाएं।
बाग प्रिंट की खूबसूरत फ्लेयर वाली स्कर्ट के साथ आप ब्लाउज पहनने की जगह बाग प्रिंट फैब्रिक में ही लॉन्ग कुर्ती कैरी कर सकती हैं। ये आपकी ड्रेस को शरारा लुक देगा।
छठ पूजा के दौरान लाल रंग आपको खूबसूरत लुक दे सकता है। आप रेड बेस में व्हाइट बाग प्रिंट लहंगा कैरी करें। इसके साथ पेप्लम स्टाइल ब्लाउज और कॉटन की चुन्नी साइड में डालें।