Hindi

लंबी लड़कियों की महफिल में होगी बल्ले-बल्ले! चुनें Nargis से 8 Blouse

Hindi

डाउन वी कट ब्लाउज

नीचे से ब्लाउज में उल्टा वी कट डिजाइन आजकल फैशन में है। स्मॉल या फिर हैवी ब्रेस्ट की महिलाओं पर ऐसे ब्लाउज फैशनेबल लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डोरी एंब्रॉयडरी ब्राउज

गोल्डन साड़ी के साथ पहनने के लिए अगर आप ब्लाउज बनवा रही हैं तो डोरी वाले ब्लाउज बनवाना बिल्कुल ना भूलें। इसके साथ आप 3/4 स्लीव या हाफ स्लीव्स पसंद कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप यू शेप लटकन ब्लाउज

एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ एक्ट्रा वर्क जानदार लगेगा। आप चाहे तो मोतियों की लटकन के साथ भी ब्लाउज रेडी करा सकती हैं। साड़ी के लिए आपको 500 रु के अंदर ऐसे रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल मिरर ब्लाउज

मिरर वर्क साड़ी या फिर लहंगा के साथ ब्रालेट स्टाइल के ब्लाउज बनवाए। अगर आपने लहंगा पहना है तो ब्रॉलेट ब्लाउज के साथ आप श्रृग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज एंब्रॉयडरी ब्लाउज

ऑरेंज ब्लाउज दिखने में गॉर्जियस लुक दे रहा है। अगर आपको डीप नेक नहीं पसंद है तो नरगिस फाखरी की तरह भी वी नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सिंपल लुक से हटकर बोल्ड लुक चाहिए तो नरगिस फाकरी की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के डिफरेंट डिजाइन ट्राई करके देखें। आपको ऐसे ब्लाउज सेसी लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपको ऑफिस लुक के लिए ब्लाउज डिजाइन समझ नहीं आ रहा है तो बोटनेक ब्लाउज डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। आपको ऐसे ब्लाउज में हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत भी महसूस नहीं होगी। 

Image Credits: instagram