अक्सर लोग अपने चेहरे और स्किन टोन पर ज्यादा ध्यान देते हैं और बॉडी के कुछ पार्ट्स को इग्नोर कर देते हैं, जैसे कि अंडर आर्म्स। जबकि इन पर ध्यान देना सबसे जरूरी होता है।
पुरुषों की तुलना में महिलाएं अंडर आर्म्स के कालेपन को लेकर ज्यादा परेशान होती हैं। डार्क अंडर आर्म्स होने की वजह से वे स्लीवलेस आउटफिट पहनने से कतराती हैं।
डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के लिए आपको कोई महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने या ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। इससे निजात पाने का नुस्खा घर पर ही मिलेगा।
आपको बता दें डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही ट्रीटमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने किचन में सिर्फ एक आलू की जरूरत होगी।
डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के लिए आप एक कटा आलू लें। इसके बाद इसमें चाकू से छेद कर लें और इसे अंडर आर्म्स पर लगाएं।
डार्क अंडर आर्म्स पर आपको कटा और छेद किया आलू करीब 4-5 से मिनट तक रगड़ना होगा। इससे आलू का रस अंडर आर्म्स पर लगेगा और ये डार्कनेस को साफ करेगा।
यदि आपके अंडर आर्म्स पर ज्यादा कालापन है तो इसपर आप हफ्तेभर तक रोज कटा हुआ आलू लगाएं। आपको खुद फर्क नजर आएगा। यदि कालापन कम है 2-3 दिन में असर दिखेगा।
यदि आप इस घरेलू नुस्खे को अपनाएंगे तो आपके अंडर आर्म्स चमक जाएंगे और बॉडी के अन्य स्किन टोन से एकदम मैच करने लगेंगे।