Hindi

अंडर आर्म्स चमकाने का रामबाण नुस्खा, करें ट्राई मिनटों में दिखेगा असर

Hindi

हर बॉडी पार्ट का रखें ध्यान

अक्सर लोग अपने चेहरे और स्किन टोन पर ज्यादा ध्यान देते हैं और बॉडी के कुछ पार्ट्स को इग्नोर कर देते हैं, जैसे कि अंडर आर्म्स। जबकि इन पर ध्यान देना सबसे जरूरी होता है।

Image credits: instagram
Hindi

महिलाएं होती हैं परेशान

पुरुषों की तुलना में महिलाएं अंडर आर्म्स के कालेपन को लेकर ज्यादा परेशान होती हैं। डार्क अंडर आर्म्स होने की वजह से वे स्लीवलेस आउटफिट पहनने से कतराती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे मिलेगा डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा

डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के लिए आपको कोई महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने या ब्यूटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। इससे निजात पाने का नुस्खा घर पर ही मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

घर में पाएं डार्क अंडर आर्म्स से मुक्ति

आपको बता दें डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही ट्रीटमेंट कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने किचन में सिर्फ एक आलू की जरूरत होगी।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क अंडर आर्म्स के लिए फायदेमंद आलू

डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के लिए आप एक कटा आलू लें। इसके बाद इसमें चाकू से छेद कर लें और इसे अंडर आर्म्स पर लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे करें डार्क अंडर आर्म्स पर आलू यूज

डार्क अंडर आर्म्स पर आपको कटा और छेद किया आलू करीब 4-5 से मिनट तक रगड़ना होगा। इससे आलू का रस अंडर आर्म्स पर लगेगा और ये डार्कनेस को साफ करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डार्क अंडर आर्म्स पर रोज यूज करें आलू

यदि आपके अंडर आर्म्स पर ज्यादा कालापन है तो इसपर आप हफ्तेभर तक रोज कटा हुआ आलू लगाएं। आपको खुद फर्क नजर आएगा। यदि कालापन कम है 2-3 दिन में असर दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

चमक जाएंगे अंडर आर्म्स

यदि आप इस घरेलू नुस्खे को अपनाएंगे तो आपके अंडर आर्म्स चमक जाएंगे और बॉडी के अन्य स्किन टोन से एकदम मैच करने लगेंगे।

Image credits: instagram

लंबी लड़कियों की महफिल में होगी बल्ले-बल्ले! चुनें Nargis से 8 Blouse

Chhath Puja में सास के लिए खरीदें Sharda Sinha सी ये 5 साड़ियां

रजाई को बार-बार नहीं धोना पड़ेगा! सर्दीभर चलेंगी ये 7 Cleaning Hacks

Chhath puja 2024: हैवी लहंगा छोड़ इस बार पहनें, बाग प्रिंट लहंगा