Hindi

छठ में लाल-पीली चूड़ियों का खास महत्व, 5 डिजाइन जो हर नजरें खींचेंगी!

Hindi

देखें लाल-पीली चूड़ियों संगम

छठ पूजा के लिए खास चूड़ियों की तलाश में हैं? लाल-पीली, लाख, धागा वर्क, कांच और राजवाड़ी डिजाइन की 5 खूबसूरत चूड़ियों से सजाएँ अपने हाथ और निखारें अपनी खूबसूरती।

Image credits: Freepik
Hindi

नग-मोती वर्क बैंगल सेट

लाल और पीले रंग की चूड़ियों के इस सेट में खूबसूरती से नग-मोती वर्क का काम है,  चूड़ी सेट की ये डिजाइन छठ पूजा में आपके लाल-पीले साड़ी में खूब जचेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

पहनें लाख की चूड़ियां

लाख की चूड़ियां बिहारियों की शान होती है, ऐसे में अपनी परंपरा के साथ जुड़े हुए हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इस लाल-पीले लाख की चूड़ियों से।

Image credits: Instagram
Hindi

धागा वर्क चूड़ी सेट

चूड़ी में धागा वर्क वाली -चूड़ी और कंगन आजकल खूब चलन में है। ऐसे सिंप और हैवी धागा वर्क वाली चूड़ी और कंगन की सेट आपके लाल-पीली साड़ी संग खूब जचेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

पहनें कांच की चूड़ियां

लाल-पीला तो नहीं लेकिन लाल और नारंगी रंग की ये खूबसूरत कांच की चूड़ियां आपके हाथ और साड़ी दोनों की कूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देगी।

Image credits: Freepik
Hindi

राजवाड़ी चूड़ी सेट

कांच-वेलवेट के अलावा आजकल राजपूती या राजवाड़ी चूड़ी भी काफी ट्रेंड में है। ऐसे में यदि आप न्यूली वेडेड हैं, तो इस तरह के हैवी राजवाड़ी चूड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Freepik

अंडर आर्म्स चमकाने का रामबाण नुस्खा, करें ट्राई मिनटों में दिखेगा असर

लंबी लड़कियों की महफिल में होगी बल्ले-बल्ले! चुनें Nargis से 8 Blouse

Chhath Puja में सास के लिए खरीदें Sharda Sinha सी ये 5 साड़ियां

रजाई को बार-बार नहीं धोना पड़ेगा! सर्दीभर चलेंगी ये 7 Cleaning Hacks