छठ में लाल-पीली चूड़ियों का खास महत्व, 5 डिजाइन जो हर नजरें खींचेंगी!
Other Lifestyle Nov 05 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
देखें लाल-पीली चूड़ियों संगम
छठ पूजा के लिए खास चूड़ियों की तलाश में हैं? लाल-पीली, लाख, धागा वर्क, कांच और राजवाड़ी डिजाइन की 5 खूबसूरत चूड़ियों से सजाएँ अपने हाथ और निखारें अपनी खूबसूरती।
Image credits: Freepik
Hindi
नग-मोती वर्क बैंगल सेट
लाल और पीले रंग की चूड़ियों के इस सेट में खूबसूरती से नग-मोती वर्क का काम है, चूड़ी सेट की ये डिजाइन छठ पूजा में आपके लाल-पीले साड़ी में खूब जचेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
पहनें लाख की चूड़ियां
लाख की चूड़ियां बिहारियों की शान होती है, ऐसे में अपनी परंपरा के साथ जुड़े हुए हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इस लाल-पीले लाख की चूड़ियों से।
Image credits: Instagram
Hindi
धागा वर्क चूड़ी सेट
चूड़ी में धागा वर्क वाली -चूड़ी और कंगन आजकल खूब चलन में है। ऐसे सिंप और हैवी धागा वर्क वाली चूड़ी और कंगन की सेट आपके लाल-पीली साड़ी संग खूब जचेगी।
Image credits: Freepik
Hindi
पहनें कांच की चूड़ियां
लाल-पीला तो नहीं लेकिन लाल और नारंगी रंग की ये खूबसूरत कांच की चूड़ियां आपके हाथ और साड़ी दोनों की कूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देगी।
Image credits: Freepik
Hindi
राजवाड़ी चूड़ी सेट
कांच-वेलवेट के अलावा आजकल राजपूती या राजवाड़ी चूड़ी भी काफी ट्रेंड में है। ऐसे में यदि आप न्यूली वेडेड हैं, तो इस तरह के हैवी राजवाड़ी चूड़ी पहन सकती हैं।