Hindi

हीरा-मोती छोड़ डेली वियर में पहनें बंगाली शाखा पोला चूड़ियां

Hindi

क्या होती है शाखा पोला चूड़ियां

बंगाली महिलाएं शाखा पोला चूड़ियां पहनती है। इसमें दो अलग-अलग चूड़ियों को जोड़ा जाता है। एक चूड़ी शंख से बनी होती है और दूसरी चूड़ी लाल मूंगे की होती है। यह सुहाग की निशानी होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कब पहनें शाखा पोला

बंगाली शादी में दुल्हन की मां बेटी को शाखा पोला पहनाती हैं। ये नए जीवन को सुखी बनाने और पति के वंश को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद माना जाता है। इस रस्म से शादी की शुरुआत होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शाखा पोला चूड़ियों की डिजाइन

शाखा पोला चूड़ियों में आप इस तरह से व्हाइट और रेड कलर की चूड़ियों को पेयर कर सकते हैं। जिसमें गोल्डन कलर का वर्क चूड़ियों के ऊपर दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल शाखा पोला चूड़ियां

शंख से बने खूबसूरत नक्काशी वाले सफेद कड़ों के साथ आप लाल रंग में गोल्डन वर्क किए हुए चूड़ियों को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिश डिजाइन शाखा पोला चूड़ियां

बंगाली ट्रेडिशन में मछली को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में सुहागिन महिलाएं अपनी शाखा पोला चूड़ियों में इस तरह के गोल्ड की फिश की डिजाइन भी ऐड करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल शाखा पोला चूड़ी डिजाइन

शाखा पोला चूड़ी में आप लाल और सफेद रंग की चूड़ी लेकर इसके ऊपर गोल्डन कलर से रिंग पैटर्न की डिजाइन भी डलवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ शाखा पोला चूड़ी डिजाइन

चूड़ी में अगर आप कुछ हैवी ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह की जड़ाऊ वर्क की हुई चूड़ियां पहन सकती हैं। डेली वेयर के अलावा आप पार्टी में भी इस तरह की चूड़ियां ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शंख चूड़ी डिजाइन

अगर आप केवल शंख की चूड़ियों की खूबसूरत डिजाइन देख रही हैं, तो इस तरह से फ्रंट ओपन होने वाले कड़े चुन सकती हैं जिसमें गोल्डन कलर का हाथी मुंह का शेप दिया हुआ है। 

Image credits: Pinterest

दादी-नानी का जान होगा आपका लाडला, G से बेटे के लिए चुनें ये यूनिक नाम

Sana Sultan के ये Blouse Designs, वलीमा में अम्मी को भी लगेंगे सोबर

सुंदर+सुशील है दिखना तो ट्राई करें माधुरी दीक्षित सी 8 प्रिंटेड साड़ी

छठ में लाल-पीली चूड़ियों का खास महत्व, 5 डिजाइन जो हर नजरें खींचेंगी!