बंगाली महिलाएं शाखा पोला चूड़ियां पहनती है। इसमें दो अलग-अलग चूड़ियों को जोड़ा जाता है। एक चूड़ी शंख से बनी होती है और दूसरी चूड़ी लाल मूंगे की होती है। यह सुहाग की निशानी होती है।
बंगाली शादी में दुल्हन की मां बेटी को शाखा पोला पहनाती हैं। ये नए जीवन को सुखी बनाने और पति के वंश को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद माना जाता है। इस रस्म से शादी की शुरुआत होती है।
शाखा पोला चूड़ियों में आप इस तरह से व्हाइट और रेड कलर की चूड़ियों को पेयर कर सकते हैं। जिसमें गोल्डन कलर का वर्क चूड़ियों के ऊपर दिया हुआ है।
शंख से बने खूबसूरत नक्काशी वाले सफेद कड़ों के साथ आप लाल रंग में गोल्डन वर्क किए हुए चूड़ियों को पेयर कर सकती हैं।
बंगाली ट्रेडिशन में मछली को सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में सुहागिन महिलाएं अपनी शाखा पोला चूड़ियों में इस तरह के गोल्ड की फिश की डिजाइन भी ऐड करवा सकती हैं।
शाखा पोला चूड़ी में आप लाल और सफेद रंग की चूड़ी लेकर इसके ऊपर गोल्डन कलर से रिंग पैटर्न की डिजाइन भी डलवा सकती हैं।
चूड़ी में अगर आप कुछ हैवी ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह की जड़ाऊ वर्क की हुई चूड़ियां पहन सकती हैं। डेली वेयर के अलावा आप पार्टी में भी इस तरह की चूड़ियां ट्राई करें।
अगर आप केवल शंख की चूड़ियों की खूबसूरत डिजाइन देख रही हैं, तो इस तरह से फ्रंट ओपन होने वाले कड़े चुन सकती हैं जिसमें गोल्डन कलर का हाथी मुंह का शेप दिया हुआ है।