Hindi

धोने को बाद कड़क नहीं होगा टॉवल, बस इस तरह वॉश करें तौलिया

Hindi

क्या आपकी तौलिया भी हो गई है मैली

किचन या नहाने के लिए इस्तेमाल होने वाली टॉवल कुछ ही समय में गंदी हो जाती है और इन्हें जब हम धोते हैं तो कड़क हो जाती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह टॉवल साफ करें।

Image credits: Freepik
Hindi

दूसरे कपड़ों से अलग धोएं टॉवल

टॉवल्स में छोटे-छोटे रेशे होते हैं, इसलिए आप इसे दूसरे कपड़ों के साथ नहीं धोएं नहीं तो उसमें भी यह रेशे लग सकते हैं। हमेशा तौलियों को अलग ही हाथ से या मशीन में धोना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

गर्म पानी में भिगोएं तौलिया

तौलियों में जमी मैल और चिकनाई को हटाने लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें। आप गर्म पानी में लिक्विड डिटर्जेंट डालकर कुछ देर के लिए टॉवल को इसमें सोक करके रखें।

Image credits: pexels
Hindi

ब्लीच का करें इस्तेमाल

आपके घर में सफेद रंग के टॉवल हैं, तो आप महीने में एक बार ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लीच का इस्तेमाल करने से सफेद रंग बरकरार रहता है। रंगीन टॉवल में कलर सेफ ब्लीच यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरके का करें इस्तेमाल

सफेद तौलिए को साफ करने के लिए और इसमें से बैक्टीरिया हटाने के लिए आप टॉवल को भिगोते समय इसमें एक कप सिरका डाल दें।

Image credits: pexels
Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

पुरानी टॉवल में से अजीब सी दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में आप जब टॉवल को सोक करें तो उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और फिर इसे नॉर्मल वाशिंग मशीन में या हाथ से धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

धूप में सुखाने से बचें

टॉवल्स को हमेशा कम धूप में सुखाना चाहिए। आप इसे हवादार जगह में सुखा सकते हैं। ज्यादा देर धूप में सूखाने से टॉवल कड़क हो जाती है।

Image credits: Freepik

कान में Gold मंगलसूत्र पहनती हैं यहां औरतें, डेजहूर जूलरी की History

हीरा-मोती छोड़ डेली वियर में पहनें बंगाली शाखा पोला चूड़ियां

दादी-नानी का जान होगा आपका लाडला, G से बेटे के लिए चुनें ये यूनिक नाम

Sana Sultan के ये Blouse Designs, वलीमा में अम्मी को भी लगेंगे सोबर