किचन या नहाने के लिए इस्तेमाल होने वाली टॉवल कुछ ही समय में गंदी हो जाती है और इन्हें जब हम धोते हैं तो कड़क हो जाती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह टॉवल साफ करें।
टॉवल्स में छोटे-छोटे रेशे होते हैं, इसलिए आप इसे दूसरे कपड़ों के साथ नहीं धोएं नहीं तो उसमें भी यह रेशे लग सकते हैं। हमेशा तौलियों को अलग ही हाथ से या मशीन में धोना चाहिए।
तौलियों में जमी मैल और चिकनाई को हटाने लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें। आप गर्म पानी में लिक्विड डिटर्जेंट डालकर कुछ देर के लिए टॉवल को इसमें सोक करके रखें।
आपके घर में सफेद रंग के टॉवल हैं, तो आप महीने में एक बार ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्लीच का इस्तेमाल करने से सफेद रंग बरकरार रहता है। रंगीन टॉवल में कलर सेफ ब्लीच यूज करें।
सफेद तौलिए को साफ करने के लिए और इसमें से बैक्टीरिया हटाने के लिए आप टॉवल को भिगोते समय इसमें एक कप सिरका डाल दें।
पुरानी टॉवल में से अजीब सी दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में आप जब टॉवल को सोक करें तो उसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और फिर इसे नॉर्मल वाशिंग मशीन में या हाथ से धो लें।
टॉवल्स को हमेशा कम धूप में सुखाना चाहिए। आप इसे हवादार जगह में सुखा सकते हैं। ज्यादा देर धूप में सूखाने से टॉवल कड़क हो जाती है।