कांचीपुरम साड़ी अपने परंपरागत डिजाइन के लिए जानी जाती है। फ्लावर प्रिंट से सजी ऑरेंज कांचीपुरम साड़ी आप रोका सेरेमनी में पहन सकती हैं। ज्वेलरी कुछ ऐसी कैरी करें।
खूबसूरत ब्लू कलर की ये साड़ी गोरी लड़कियों पर बहुत ही सुंदर लगती है। बूटी जरी वर्क से सजी इस साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर पहनकर कर ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक पा सकती हैं।
गोल्डन कांचीपुर साड़ी एक क्लासिक चॉइस है। शाइनी और रिच टेक्सचर के कारण पहनने पर एक गॉर्जियस लुक देती है। रोका सेरेमनी में आप जब इसे पहनेंगी तो चेहरे पर एक अलग ही नूर आएगी।
पेस्टल रंग की कांचीपुरम साड़ी बहुत ही एलिगेंट और सोबर लुक देती है। यह साड़ी मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है और ट्रेंड में भी रहती है।
पिंक कांचीपुरम साड़ी बहुत ही सॉफ्ट और ट्रेडिशनल दिखती है। इसे खासतौर पर गोल्डन जरी वर्क के साथ पहनें ताकि एक खूबसूरत और ग्रेसफुल लुक मिले।
पर्पल कलर की कांचीपुरम साड़ी एक रॉयल लुक देती है। इसके हैवी वर्क और रिच फिनिशिंग की वजह से यह आपको ग्लैमरस और अलग दिखाएगी।
अगर आप रोका सेरेमनी या पर्व त्योहार में कांचीपुरम साड़ी पहनती हैं तो गोल्ड ज्वेलरी जोड़कर ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। मॉर्डन लुक चाहिए तो स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ें।