Hindi

सस्ते में महंगा लुक, 300 के ये Blouse Design बढ़ाएंगे साड़ी की शान !

Hindi

रेडीमेड ब्लाउज डिजाइन

अगर आप महंगे ब्लाउज खरीकर तंग आ गई हैं। इस बार कम बजट में स्टाइल मेंटेन करें। दरअसल, हम आपके लिए 300 रुपए तक मिलने वाले रेडीमेड ब्लाउज लाये हैं तो साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

काटन साड़ी हो या सिफॉन प्रिंटेड ब्लाउज हर आउफिट के साथ जंचते हैं। मैचिंग की बजाय इस बार कंट्रास्ट ब्लाउ पहनें। ये रेड-ग्रीन साड़ी के साथ प्यारा लगेगा। ऐसी डिजाइन 300 तक मिल जायेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज

थ्रेड वर्क ब्लाउज अफॉर्डेबल होने क साथ शानदार लुक देते हैं। वर्किंग वुमन हैं तो इसे स्टाइल करें। कोशिश करें से इसे मल्टीकलर में लें जो हर साड़ी के साथ वियर किया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड ब्लैक ब्लाउज

बोट नेक पर ये प्रिंटेड ब्लाउज बनारसी और प्लेन साड़ी के साथ खूब प्यारा लगेगा। आप कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। ये बाजार में 300-500 की रेंज में मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप रॉयल लुक चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर शामिल करें। ये बनारसी-साड़ी के साथ खूब खिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड वर्क पर ऐसा एंब्रॉयडरी ब्लाउज प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। अगर आप सिंपल लुक पसंद करती हैं तो इसे ट्राई करें। बाजार में इसकी कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कमलकारी ब्लाउज डिजाइन

कलमकारी सिल्क फैब्रिक पर ये ब्लाउज आप कॉटन साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इन दिनों इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ये यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन को गॉर्जियस दिखाने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Pinterest

लाल-नीला सबको करती है फेल, ब्लैक कलर की ये 8 साड़ी डिजाइन

धोने को बाद कड़क नहीं होगा टॉवल, बस इस तरह वॉश करें तौलिया

कान में Gold मंगलसूत्र पहनती हैं यहां औरतें, डेजहूर जूलरी की History

हीरा-मोती छोड़ डेली वियर में पहनें बंगाली शाखा पोला चूड़ियां