Hindi

सोना-चांदी है बड़ा महंगा, साड़ी-सूट पर पहनें मोतियों से सजे कंगन

Hindi

छोटी-बड़ी मोती से सजे कंगन

इस कंगन में छोटी और बड़ी दोनों मोती लगाए गए हैं। जो देखने में काफी प्यारे लग रहे हैं। आप इसे सूट या साड़ी पर पहन सकती हैं। इसे चूडियों के बीच में भी डालकर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बिग साइज पर्ल कंगन डिजाइन

गोल्ड मेटल और फिर बीच-बीच में पर्ल को जोड़कर इस कंगन को तैयार किया गया है। आप चाहे तो इस तरह का कंगन सोने से भी तैयार करा सकती है। 1K में इस तरह के कंगन आ जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल कंगन और मोतियों से सजी चूड़ी

पर्ल कंगन और चूड़ी के ये दो डिजाइन अपने ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर सकती हैं। सूट पर आप सिंगल जबकी साड़ी पर पर्ल चूड़ी पहनकर अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जड़ाऊं कंगन

यहां पर आपको पर्ल के दो कंगन डिजाइन दिखाए गए हैं। एक गोल्डन जड़ाऊ पर्ल कंगन और दूसरा छोटी मोती से जड़े कंगन। इन दोनों की कीमत 1000 रुपए के अंदर है। लेकिन खूबसूरती सोने जैसी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन टच के साथ पर्ल कंगन

अगर आप थोड़ा रिच लुक चाहती हैं, तो गोल्डन मेटल के साथ मोतियों का कंगन चुनें। यह कंगन साड़ी और सूट दोनों पर ही शानदार लगता है और वेडिंग फंक्शन्स के लिए एक बढ़िया चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल कंगन की कीमत

अगर आप आर्टिफिशयल मोती के कंगन खरीदती हैं तो वो कम कीमत में आ जाएंगे। लेकिन अगर आप ऑरिजनल पर्ल कंगन लेने जाती हैं तो उसकी कीमत हजारों में होती है।मसलन इस कंगन की कीमत 5 K तक जाएगी।

Image credits: pinterest

दादी-मां का मिलेगा खूब आशीर्वाद! सर्दियों में पहनाएं उन्हें वूलन चप्पल

₹500 में मिलेगा रजवाड़ी लुक, सोना-चांदी को छोड़ पहनें कुंदन अंगूठी

Gurpurab 2024 पर चुनें Ajrakh Kurti-Suits, हाई डिमांड में ये डिजाइंस

रोका सेरेमनी में ही बन जाएंगी सास की लाडली, पहनें ये 8 कांचीपुरम साड़ी