Hindi

बलखाते बालों पर रहेंगी सबकी नजर, वेडिंग सीजन में चुनें ये 6 Hairstyle

Hindi

सिंपल ओपन हेयर स्टाइल

दिवाली के बाद शादी के सीजन की शुरुआत हो गई है ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी है तो इस बार साड़ी-लहंगे के साथ ये डिजाइनर सिंपल ओपन हेयर स्टाइल ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

पार्टी में हैवी साड़ी पहन रही हैं तो ज्यादा डिजाइनर हेयरस्टाइल बनाने से बचे। ये लुक खराब कर देता है। आप मिनिमल लुक देते हुए शिल्पा से प्लेन वेवी हेयर चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कर्ल हेयर स्टाइल

कर्ल हेयरस्टाइल कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है । अगर आपके बालों में अच्छा वॉल्यूम हैं तो साड़ी-लहंगे इसे चुनें। ऊपर से बालों में ब्रेड बनाते हुए नीचे से कर्ल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉटरफॉल ब्रेड हेयरस्टाइल

वॉटरफॉल ब्रेड हेयरस्टाइल देखने में टफ लगती है पर ये बनाने में ईजी है। आप दोनों तरफ से थोड़े से बालों का फिश ब्रेड बनाएं और नीचे की ओर बालों को वेवी या फिर कर्ल लुक देकर छोड़ दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन हेयर स्टाइल

साड़ी पहन रही हैं तो लो बन से बेस्ट हेयर स्टाइल नहीं मिलेगी। आप इसे 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं। फोटो में बालों को मैसी लुक देते हुए स्टोन लगाये गए हैं जो खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोनी टेल हेयर स्टाइल

वहीं, जूड़ा या फिर कर्ल नहीं चाहिए तो पोनी टेल से परफेक्ट कुछ नहीं है। आप लो कर्ल पोनी टेल बनाएं। जिसे आप थ्री डी फ्लावर और पर्ल से सजाकर शानदार लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर स्टाइल फॉर गर्ल्स

बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं है तो आप बालों को वेवी लुक देते हुए इसे सजाकर गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। बाजार में हेयर एसोसिरीज की कई वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest

सोना-चांदी है बड़ा महंगा, साड़ी-सूट पर पहनें मोतियों से सजे कंगन

दादी-मां का मिलेगा खूब आशीर्वाद! सर्दियों में पहनाएं उन्हें वूलन चप्पल

₹500 में मिलेगा रजवाड़ी लुक, सोना-चांदी को छोड़ पहनें कुंदन अंगूठी

Gurpurab 2024 पर चुनें Ajrakh Kurti-Suits, हाई डिमांड में ये डिजाइंस