Hindi

सास कहेगी सुपरस्टार, शादी के बाद दुल्हन पहनें 8 Latest Blouse Designs

Hindi

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

दिवाली के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। अगर आपकी भी शादी होने वाली हैं लेकिन सुसराल में आउटफिट के लिए परेशान हैं तो ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन देखें जो हर साड़ी जंग खिलेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल ब्लाउज डिजाइन

न्यूली वेड प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज स्टाइल करें। ये लुक इंहेंस करने के साथ अट्रेक्टिव लुक देते हैं। अगर आप लेस वर्क पसंद करती हैं तो 1k में ऐसा रेडीमेड ब्लाउज खरीदें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज हर ब्रेस्ट साइज को परफेक्ट लुक देता है। ऐसे में वॉर्डरोब में फ्लोरल या प्लेन फैब्रिक पर वी नेक ब्लाउज सिलवाएं। ये प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

न्यूली ब्राइड महफिल में सेंटर ऑप अट्रेक्शन होती हैं। ऐसे में आप फैशन का जलवा बिखरेना चाहती हैं तो इस तरह का मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों को गजब लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

जरी वर्क पर ये ट्राइंगल शेप ब्लाउज बैक लुक के लिए परफेक्ट है। ये न तो ज्यादा रिवीलिंग हैं और न ही प्लेन। आप लहंगा-साड़ी दोनों के लिए ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल रेड ब्लाउज

आजकल कंट्रास्ट लुक खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी चटक रंग पसंग करती हैं तो पेस्टल कलर साड़ी संग स्वीटहार्ट नेकलाइन हैवी रेड ब्लाउज पहनें। ये पहनने पर जूलरी की जरूरत नहीं होगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बंद गला ब्लाउज डिजाइन

शादीभर नई दुल्हन को तरह-तरह की जूलरी पहननी पड़ती है। अगर आप इससे बोर हो चुकी हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए बंद गला ब्लाउज चुनें। ये मिनिमल लुक देने के साथ जूलरी का खर्चा बचाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल वर्क पर ये ब्लाउज बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। अगर आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो फ्लोरल वर्क पर ये ब्लाउज जरूर चुनें। ये बनारसी-सिल्क साड़ी में जान डाल देगा। 

Image credits: Pinterest

सुहागन का मान हैं कांच की चूड़ियां, ऐसे मिलाजुला कर पहनें साड़ी संग

बलखाते बालों पर रहेंगी सबकी नजर, वेडिंग सीजन में चुनें ये 6 Hairstyle

सोना-चांदी है बड़ा महंगा, साड़ी-सूट पर पहनें मोतियों से सजे कंगन

दादी-मां का मिलेगा खूब आशीर्वाद! सर्दियों में पहनाएं उन्हें वूलन चप्पल