Hindi

पटियाला हुआ Old Fashion! कुड़ियां इस Gurupurab पहनें कलरफुल धोती सूट

Hindi

हैंड एंब्रायडरी धोती सूट

धोती सलवार सूट डिजाइन की लिस्ट में सबसे पहले हैंड एंब्रायडरी सेट का नाम आता है। आप इस डिजाइन में जॉर्जेट पेप्लम शॉर्ट कुर्ता है और धोती के साथ नेट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन एंब्रायडरी लहरिया धोती सूट

लॉन्ग कुर्ता स्टाइल आपके कर्व्स को निखारती है। इस तरह के स्टोन एंब्रायडरी लहरिया धोती सूट आपके पहनावे में चमक जोड़ सकती हैं। इसे पहनकर आप सबसे अलग लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन लेस वर्क सिल्क धोती सेट

गोल्डन लेस वर्क वाला इस तरह का मोनोक्रॉम सिल्क धोती सूट आपके लुक में जान देगा। मैचिंग सिल्क धोती स्टाइल पैंट के साथ पहनने पर यह पहनावा एक शोस्टॉपर बन जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क पंजाबी धोती सूट

एक मॉडर्न ट्विस्ट के साथ आप ट्रेडिशनल और पार्टीवियर में इस तरह का चंदेरी सिल्क पंजाबी धोती सूट जरूर आजमाएं। यह पहनावा सादगीपूर्ण और ग्लैमर का एहसास कराएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

आइवरी पंजाबी धोती सलवार सूट

अगर आप किसी पार्टी के लिए कुछ अलग लुक की तलाश में हैं, तो इस तरह के आइवरी पंजाबी धोती सलवार सूट डिजाइन से प्रेरणा लें। इसे जरी, धागे, सेक्विन और स्टोन एम्बेलिशमेंट से सजाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर साटन धोती सेट

ब्लू कंट्रास्ट बॉर्डर के साथ नियॉन कलर साटन फैब्रिक का धोती सेट आप पर कमाल का लगेगा। नेट दुपट्टा और साटन धोती स्टाइल पैंट इस पहनावे को एक शाही ऑप्शन बना देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली स्टाइल धोती सलवार सूट

अगर आपको अनारकली सूट का फिट और फ्लेयर स्टाइल पसंद है, तो इस अनारकली स्टाइल धोती सलवार सूट सेट से प्रेरणा लें। कुर्ती में जरी से बुने हुए टसर सिल्क बेस के साथ प्रिंटेड मोटिफ हैं।

Image Credits: instagram