Hindi

बदन भी दिखेगा और बुरा भी नहीं लगेगा, चुनें ऐसे पार्टी वियर Net Blouse

Hindi

फुल स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन

क्या आप चमकदार नेट ब्लाउज डिजाइन के फैन हैं तो ऐसा फुल स्लीव नेट ब्लाउज डिजाइन जरूर देखें।सिल्वर कटदाना वर्क और मनकेदार पर्ल लटकन आपके लुक में एक शाही स्टाइल जोड़ेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शिमरी व्हाइट ऑफ शोल्डर नेट ब्लाउज

सिंपल शिमरी व्हाइट ऑफ शोल्डर नेट ब्लाउज आपके आउटफिट को शानदार नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। इसकी इल्यूजन नेकलाइन और स्लीव पर नाजुक सेक्विन फ्लोरल कढ़ाई की गई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

जीरो नेक इलुजन ब्लैक नेट ब्लाउज

कभी-कभी सबसे सिंपल डिजाइन सबसे शानदार हो सकते हैं। इस खूबसूरत ब्लैक-नेट ब्लाउज को देखें! जो एक फेमिनिन लुक दे रही है। अपने खास दिन पर चमकने के लिए इस शिमरी डिजाइन को चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश फैंसी नेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के लिए अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश नेट ब्लाउज की तलाश में हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम सही है। नाजुक सफेद फूलों की नेट पर कढ़ाई खूबसूरती को बढ़ा रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शीयर इल्यूजन बैकलेस नेट ब्लाउज

ये शीयर नेट राउंड-नेक वाला बैकलेस ब्लाउज भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। इंट्रीकेट स्टोन सिल्वर कढ़ाई न्यूड फैब्रिक में एक प्यारी चमक जोड़ रही है। यह पीस पार्टी के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

लखनवी वर्क नेट ब्लाउज डिजाइन

नेट ब्लाउज डिजाइन सिर्फ शीयर योक स्टाइल या नेट स्लीव के बारे में नहीं हैं। वे शानदार सजावट के लिए एक सुंदर आधार भी हो सकते हैं। इस लखनवी वर्क नेट ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लें। 

Image credits: pinterest

65+ नानी लगेंगी एकदम स्टनिंग, पहनें नीना गुप्ता जैसी 8 शानदार आउटफिट

काले होंठ भी दिखेंगे खूबसूरत Pink, चुनें Lipstick के 7 बेहतरीन कलर

भारत की इस खास जगह पर दिल हार बैठे थे डोनाल्ड ट्रंप ! जानें नाम

300 की साड़ी में राजरानी Look देंगे पफ स्लीव के 8 लेटेस्ट डिजाइन