Hindi

सिल्क पटोला पहन लगेंगी Nita Ambani सी रॉयल, 1000K बजट में Saree Option

Hindi

प्योर पटोला सिल्क साड़ी

प्रिंट और सफेद, पीले और हरे रंग के खूबसूरत कॉम्बो वाली यह प्योर पटोला सिल्क साड़ी शादी के लिए एकदम सही है। आप इसे शादी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शानदार प्रिंटेड पटोला सिल्क साड़ी

अगर आप लाल कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आप ऐसी प्रिंटेड पटोला साड़ी को चुन सकती हैं। इस साड़ी में लाल और ब्लू का डिटेल कॉम्बिनेशन है। जो कि क्लासी लुक दे रहा है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर बारीक वर्क पटोला

लाल प्रिंट हमेशा नई दुल्हन के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है। आपकी भी अगर नई शादी हुई तो आपको अपने कलेक्शन में त्यौहार फ्रेंडली ऐसी बारीक वर्क पटोला जरूर शामिल करनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

पटोला प्रिंटेड वर्क आर्ट सिल्क डिजाइन

कलेक्शन में कोई बेहतरीन पीस जोड़ना चाहती हैं तो ऐसी पटोला प्रिंटेड आर्ट सिल्क साड़ी चुनें। खूबसूरत प्रिंट और कंट्रास्टिंग बॉर्डर लुक साड़ी आप ऑनलाइन 999 की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी पटोला सिल्क ब्लेंड साड़ी

यह बनारसी पटोला सिल्क ब्लेंड साड़ी ऑनलाइन अंडर 1K बजट में मिल रही है। येलो कलर की यह Pure Silk Saree है, जिसमें रेड कलर का बॉर्डर मिल रहा है और ग्रीन पत्तियों का डिजाइन है।

Image credits: social media
Hindi

धारीदार बॉर्डर सिल्क पटोला साड़ी

ग्रे और रेड कलर कॉम्बिनेशन में ये काफी सुंदर silk patola saree है। जिसका धारीदार बॉर्डर और प्रिंट इसे सुंदर बना रहा है। फेस्टिव और पारंपरिक के लिए ऐसी साड़ी 1000 तक मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वाइट बेस कलर पटोला साड़ी

पटोला प्रिंट अगर वाकई शोऑफ करना चाहती हैं तो आपको वाइट बेस कलर पटोला साड़ी चुननी चाहिए। ऐसी साड़ियों पर आर्ट उभरकर आता है। लुक और बेहतर बनाने के लिए कुछ एंटीक ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Image Credits: pinterest