अगर आप अपने छठ लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसा लाइट वेट गोल्डन ऑर्गेंजा शरारा सूट चुनें। ये आपको सबसे हटकर तो दिखाएगा, साथ ही इसे कैरी करना भी आसान होगा।
सोबर और सटल लुक चाहती हैं तो छठ पूजा में आप इस तरह का हैवी दुपट्टा वाला गोटा पट्टी स्टाइल लॉन्ग सूट चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज का चुनकर लुक को और निखारें।
अंगरखा कलीदार सूट भी खूब ट्रेंड में हैं। यह आपको खूबसूरत और एथनिक लुक देते हैं। इस कुर्ती के साथ आप शरारा, स्कर्ट, पजामा, प्लाजो, या चूड़ीदार सलवार जैसे ऑप्शन कैरी कर सकती हैं।
हैवी एंब्रायडरी वर्क गरारा सूट भी फेस्टिवल के लिए एक शानदार विकल्प है। इस प्रकार के सेट में आपकी अच्छी लंबाई नजर आती है और यह ग्रेसफुल भी लगता है।
थ्रेड वर्क वाला आप ऐसा शरारा सूट भी चुन सकती हैं। ये आपको इंडो वेस्टर्न स्टाइल वाला लुक देगा और इसके साथ आप लाल रंग का दुपट्टा ऐड कर इस पूरे आउटफिट की खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।
अलग-अलग रंगों में आप इस तरह का फ्लोरलेंथ फ्लोरल प्रिंट सूट चुन सकती हैं। इसके साथ सिर्फ एक अच्छी हेयरस्टाइल और सटल मेकअप आपके लुक को बेहतर बना देगा।