Hindi

छठ घाट पर बहुरानी के दिखेंगे संस्कार! पहनाएं Aamna Sharif से सोबर सूट

Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा शरारा सूट

अगर आप अपने छठ लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसा लाइट वेट गोल्डन ऑर्गेंजा शरारा सूट चुनें। ये आपको सबसे हटकर तो दिखाएगा, साथ ही इसे कैरी करना भी आसान होगा। 

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

गोटा पट्टी स्टाइल लॉन्ग सूट

सोबर और सटल लुक चाहती हैं तो छठ पूजा में आप इस तरह का हैवी दुपट्टा वाला गोटा पट्टी स्टाइल लॉन्ग सूट चुन सकती हैं। इसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज का चुनकर लुक को और निखारें।

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

अंगरखा कलीदार अनारकली सूट

अंगरखा कलीदार सूट भी खूब ट्रेंड में हैं। यह आपको खूबसूरत और एथनिक लुक देते हैं। इस कुर्ती के साथ आप शरारा, स्कर्ट, पजामा, प्लाजो, या चूड़ीदार सलवार जैसे ऑप्शन कैरी कर सकती हैं।

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क गरारा सूट

हैवी एंब्रायडरी वर्क गरारा सूट भी फेस्टिवल के लिए एक शानदार विकल्प है। इस प्रकार के सेट में आपकी अच्‍छी लंबाई नजर आती है और यह ग्रेसफुल भी लगता है। 

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

मल्टी कलर थ्रेड वर्क शरारा

थ्रेड वर्क वाला आप ऐसा शरारा सूट भी चुन सकती हैं। ये आपको इंडो वेस्टर्न स्टाइल वाला लुक देगा और इसके साथ आप लाल रंग का दुपट्टा ऐड कर इस पूरे आउटफिट की खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।

Image credits: aamna sharif/instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ फ्लोरल प्रिंट सूट

अलग-अलग रंगों में आप इस तरह का फ्लोरलेंथ फ्लोरल प्रिंट सूट चुन सकती हैं। इसके साथ सिर्फ एक अच्‍छी हेयरस्‍टाइल और सटल मेकअप आपके लुक को बेहतर बना देगा।

Image credits: aamna sharif/instagram

हर टाइप के फिगर पर परफेक्ट जचेगी, Anushka Shetty सी 8 साड़ी

3K वाला लुक 100 रुपए में ! चांदी की पायल नहीं चुनें ये Anklet Design

छठी मैया का आशीर्वाद, छठ पूजा की शुभकामनाएं!

सिल्क पटोला पहन लगेंगी Nita Ambani सी रॉयल, 1K बजट में Saree Option