हर टाइप के फिगर पर परफेक्ट जचेगी, Anushka Shetty सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक क्रेप साड़ी
क्रेप साड़ी का फॉल और फिट फिगर को खूबसूरत दिखाता है। यह साड़ी सेमी-फॉर्मल और कैजुअल इवेंट्स में परफेक्ट है। अनुष्का शेट्टी की इस साड़ी को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल गोल्डन कांजीवरम साड़ी
पारंपरिक कांजीवरम साड़ी किसी भी बॉडी टाइप पर शानदार लगती है। अनुष्का शेट्टी पर्पल कलर की साड़ी में हसीन लग रही है। साड़ी पर गोल्डन जरी बॉर्डर साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑरेंज कांजीवरम साड़ी
वेडिंग सीजन में आप इस तरह की सुंदर साड़ी कैरी कर सकती हैं। गोल्डन ज्वेलरी के साथ कांजीवरम साड़ी काफी सुंदर लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक कॉटन सिल्क साड़ी
खूबसूरत वर्क से सजी ब्लैक कॉटन सिल्क साड़ी काफी परफेक्ट लुक देती है। इसका स्ट्रक्चर फिगर को फ्लैटर करता है और यह बेहद ग्रेसफुल लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट की साड़ी
लोटस कटआउट रेड बॉर्डर से सजे ब्लैक कलर की नेट की साड़ी काफी जानदार लुक दे रही है। अनुष्का शर्मा के इस साड़ी ओर आप कम कीमत में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक बनारसी साड़ी
पिंक बनारसी सिल्क साड़ी साड़ी हर खास मौके के लिए परफेक्ट है। इसका रिच फैब्रिक और डिजाइन सभी फिगर पर सूट करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
भगवा कलर की नेट की साड़ी विद सिल्वर सीक्वेंस वर्क
भगवा कलर की नेट की साड़ी में अनुष्का गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेटेड होती है।इस तरह की साड़ी हर फिगर को कॉम्प्लीमेंट करता है।