Hindi

दुल्हन का दिखेगा धांसू स्टाइल, ट्राई तो करें पॉकेट स्टाइल लहंगे

Hindi

फ्लोरल प्रिंट पॉकेट डिजाइन लहंगा

अगर आप हल्दी फंक्शन में कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो लैवेंडर कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसमें राइट साइड में एक पॉकेट डलवाएं और इसके साथ प्लंजिंग ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

अदिति राव हैदरी का लुक करें ट्राई

अपने संगीत फंक्शन में आप ट्रेडिशनल फ्लोरल प्रिंट कॉटन सिल्क लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज और ऊपर से जैकेट कैरी करें और लहंगे में दो पॉकेट डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

कश्मीरी एंब्रायडरी लहंगा

वेडिंग फंक्शन में आप इस तरीके की कश्मीरी एंब्रॉयडरी किया हुआ मोनोक्रोम लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें खूबसूरत गोल्डन लेस दिया है और उसमें फ्रंट में दो पॉकेट भी अटैच की गई है।

Image credits: social media
Hindi

वेडिंग डे के लिए ट्राई करें पॉकेट लहंगा

वेडिंग डे पर स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए रेड बेस में सिल्वर जरी वर्क किया हुआ लहंगा पहने, जिस पर दोनों साइड पॉकेट दी हुई हैं और उसके साथ क्रीम बेस में ब्लाउज और चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

शर्ट के साथ पहने पॉकेट लहंगा

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप अपने मेहंदी के फंक्शन में बनारसी स्कर्ट कैरी करें। जिसमें दो पॉकेट दी हैं। उसके साथ प्लेन सिल्क फैब्रिक की शर्ट पहनकर इंडो वेस्टर्न लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी लहंगा विद पॉकेट

अगर आप अपने वेडिंग फंक्शन में ग्रीन कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से ग्रीन बेस में सिल्वर कलर का स्टोन वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहने, जिसमें राइट साइड पर पॉकेट दी है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेयर लहंगा लुक

ब्लू बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ फ्लेयर वाला प्लीटेड लहंगा आप पहने, इसमें आप साइड में दो पॉकेट अटैच कराएं और इसके साथ गोल्डन कलर का स्ट्राइप ब्लाउज और ब्लू चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

पिंक फ्लोरल प्रिंट लहंगा विद पॉकेट

आप पिंक बेस में मल्टी कलर फ्लावर डिजाइन वाला लहंगा पहन सकती हैं, जिसके ऊपर मिरर वर्क किया हुआ है। साइड में दो पॉकेट दिए है और इसके साथ कट आउट वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image Credits: social media