Hindi

लुक से दिखेंगी एकदम मालामाल! 200 में खरीदें Stylish 8 क्वाइन Earrings

Hindi

मल्टी क्वाइन इयरिंग्स

आपको लोकल मार्केट या फिर ऑनलाइन मल्टी क्वाइन वाले ड्रॉप स्टाइल के इयररिंग्स भी मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स में खास तरह की डिजाइन सजी होती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर-गोल्डन क्वाइन इयररिंग्स

हाफ मून और सिल्वर-गोल्डन क्वाइन की लटकन वाले इयरिंग्स भी चेहरे पर खूब चमकते हैं। आपको अपने आउटफिट के हिसाब से ऐसे इयररिंग्स चुनने चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन क्वाइन इयरिंग्स

आपको फ्लोरल कटवर्क में क्वाइन गोल्ड इयरिंग्स भी मिल जाएंगे। ऐसे इयररिंग्स दिखने में काफी सोबर लुक देते हैं और किसी भी फंक्शन में वियर किए जा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हूप्स क्वाइन इयररिंग्स

पार्टी वियर से लेकर कॉलेज तक में आप क्वाइन डिजाइन वाले सुंदर इयररिंग्स पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स सिंपल से लेकर हैवी लुक तक में आते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

घुंगरू वाली क्वाइन इयररिंग्स

अगर आपने अब तक साड़ी या फिर सूट में घुंगरू वाली क्वाइन इयररिंग्स नहीं पहनें हैं तो आप 50 से 100 रु में ऐसे स्टाइलिश इयररिंग्स खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

चेन क्वाइन इयररिंग्स

अगर आपको वेस्टर्न आउटफिट्स में ड्रॉप इयररिंग्स पहननी है तो चेन क्वाइन इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको कलरफुल मोती वर्क भी मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्वाइन स्टड्स

सिक्के के आकार वाले स्टड्स फैशनेबल वुमन का फैशन आइकन बन चुका है। आपको खास मौकों पर माथापट्टी के साथ क्वाइन स्टड्स पहनने चाहिए। 

Image Credits: pinterest