25+ में स्वीट 16 वाला लुक, 1K में रिक्रिएट करें Anjali Arora से सूट
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
अंजलि अरोड़ा सलवार सूट
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया स्टार हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते हैं। ऐसे में उनका सूट कलेक्शन लाये हैं जिसे आप केवल 1 हजार रुपए में रिक्रिएट कर प्यारी लग सकती हैं।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी शरारा सूट
अंजलि अरोड़ा ने ब्लू कलर का एंब्रॉयडरी शरारा सूट पहना है। आप इसे मिरर या सीक्वेन वर्क के सात रिक्रिएट करें। बाजार में मिरर वर्क शरारा 1 हजार के अंदर मिल जायेगा।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
डिजाइनर शरारा सूट
थ्रेड-फ्लोलर वर्क पर ये डिजाइनर शरारा सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप शादी फंक्शन में अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें,हालांकि ये खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च होंगे।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
सिंपल सलवार सूट
वर्किंग वुमन अंजलि अरोड़ा सा ये सलवार सूट चुनें। जहां कुर्ती और दुपट्टे में हल्की लेस लगाई गई है। ऑनलाइन इस वैरायटी के कई सूट 1000 रुपए तक मिल जाएंगे।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
बनारसी सलवार सूट
बनारसी सूट महिलाओं को खूब भाता है। आप सिंपल लुक में भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अंजलि अरोड़ा से ये सूट चुनें। एक्ट्रेस ने मल्टीकलर कुर्ती को मैचिंग पैंट के साथ स्टाइल किया है।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
लेस वर्क सलवार सूट
ए लाइन कुर्ती कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो लेस वर्क पर इसे चुन सकती हैं। मार्केट में 1k के अंदर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
Image credits: Anjali Arora/instagram
Hindi
सिल्क सलवार सूट
जरी वर्क पर अंजलि अरोड़ का ये सिल्क सलवार सूट शानदार लुक दे रहा है। आप वेडिंग पार्टी में जा रही हैं तो मिनिमल जूलरीके साथ इसे वियर महफिल लूट सकती हैं।