Hindi

42 में स्लिम फिगर लगेगा कातिलाना! चुनें Anusha Dandekar से 8 Blouse

Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

पार्टीवियर के लिए आप एंब्रॉयडरी वर्क के डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज रफल साड़ी के साथ वियर करें। साथ में वेस्ट बेल्ट भी लगाएं। आपका लुक निखर कर सामने आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज

ब्लाउज में आपको रिवीलिंग लुक चाहिए तो अनुष्का की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप ऐसे नेकलाइन ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी एक्सप्लोर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस-क्रॉस स्टाइल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

लहंगे के साथ ब्लाउज में एक्सपेरिमेंट जरूर करें। आजकल जरी वर्क वाले क्रिस-क्रॉस स्टाइल एंब्रॉयडरी ब्लाउज आसानी से 500 रु में ऑनलाइन मिल जाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव टर्टल नेक सीक्वेन ब्लाउज

लहंगे या फिर साड़ी के साथ आप फुल स्लीव के टर्टल नेक सीक्वेन ब्लाउज कैरी करें। साथ में सिल्क या शिमरी लहंगा या स्कर्ट कैरी करें। आपका लुक गजब ढाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी के साथ ब्लाउज

अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो अनुष्का की तरह गोल्डन जरी वर्क का हाफ स्लीव ब्लाउज पहनें। आप ब्लाउज में ¾ स्लीव भी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप स्क्वायर कट ब्लाउज

आप अगर रफल साड़ी वियर कर रहे हैं तो साथ में कभी भी सिंपल ब्लाउज न पहनें। स्लिम फिगर वाली गर्ल डीप नेकलाइन के स्क्वायर कट ब्लाउज पहन सज सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

अगर आप सिजलिंग लुक चाहती हैं तो साड़ी या फिर लहंगे के साथ अनुष्का दांडेकर जैसे पर्ल ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज खरीदें। ऐसे ब्लाउज आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं। 

Image Credits: instagram