पार्टीवियर के लिए आप एंब्रॉयडरी वर्क के डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज रफल साड़ी के साथ वियर करें। साथ में वेस्ट बेल्ट भी लगाएं। आपका लुक निखर कर सामने आएगा।
ब्लाउज में आपको रिवीलिंग लुक चाहिए तो अनुष्का की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप ऐसे नेकलाइन ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी एक्सप्लोर कर सकती हैं।
लहंगे के साथ ब्लाउज में एक्सपेरिमेंट जरूर करें। आजकल जरी वर्क वाले क्रिस-क्रॉस स्टाइल एंब्रॉयडरी ब्लाउज आसानी से 500 रु में ऑनलाइन मिल जाते हैं।
लहंगे या फिर साड़ी के साथ आप फुल स्लीव के टर्टल नेक सीक्वेन ब्लाउज कैरी करें। साथ में सिल्क या शिमरी लहंगा या स्कर्ट कैरी करें। आपका लुक गजब ढाएगा।
अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं तो अनुष्का की तरह गोल्डन जरी वर्क का हाफ स्लीव ब्लाउज पहनें। आप ब्लाउज में ¾ स्लीव भी चुन सकती हैं।
आप अगर रफल साड़ी वियर कर रहे हैं तो साथ में कभी भी सिंपल ब्लाउज न पहनें। स्लिम फिगर वाली गर्ल डीप नेकलाइन के स्क्वायर कट ब्लाउज पहन सज सकती हैं।
अगर आप सिजलिंग लुक चाहती हैं तो साड़ी या फिर लहंगे के साथ अनुष्का दांडेकर जैसे पर्ल ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज खरीदें। ऐसे ब्लाउज आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं।