ऑफिस में बॉडी नहीं संस्कार करें फ्लॉन्ट, पहनें 8 तरह के शालीन ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ब्लैक कलर की हाई नेक ब्लाउज
ब्लैक कलर की हाई नेक ब्लाउज डिजाइन ऑफिस के लिए परफेक्ट है। फुल स्लीव्स ब्लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। कॉटन के साड़ी के साथ यह प्रोफेशनल लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बोट नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज
बोट नेक कट स्लीक और स्लीमिंग होता है। इसे आप साड़ी के साथ पेयर करके एक सॉफ्ट लुक पा सकती हैं। हाफ स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन को आप सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ जोड़ें।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड नेक कोटी स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज
इंटेलेक्चुअल लुक के लिए आप कोटी स्टाइल ब्लाउज चुनें। फुल स्लीव्स ब्लाउज हमेशा एलिगेंट और डीसेंट लुक देता है। जो ऑफिस के लिए परफेक्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन
कॉटन या लिनेन की साड़ी को आप इस तरह के ब्लाउज के साथ जोड़ सकती हैं। लॉन्ग कॉलर वाले फ्रंट बटन ब्लाउज डिजाइन क्लासिक लुक देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर ब्लाउज डिजाइन
कॉलर ब्लाउज डिजाइन किसी भी तरह की साड़ी के साथ डिसेंट लुक देता है।आपको एक ट्रेंडी और शालीन लुक चाहिए तो इस तरह के ब्लाउज को चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड नेक फ्रंट हुक ब्लाउज
सिंपल और सोबर लुक के लिए आप राउंड नेक फ्रंट हुक ब्लाउज डिजाइन कॉटन के साड़ी के साथ पहन सकती हैं। कंफर्टेबल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स शॉर्ट नेक ब्लाउज
ऑफिस की पार्टी में आप जरी वर्क से सजे इस तरह के ब्लाउज को चुन सकती हैं। ये ब्रेस्ट एरिया को पूरी तरह से कवर करते हुए गॉर्जियस लुक देता है।