Hindi

300 रु में हाथों को दें स्टाइलिश टच, खरीदें Trendy Rainbow Bangles !

Hindi

चूड़ी की जगह पहनें बैंगल्स

हर साड़ी के साथ महिलाओं मैचिंग चूड़ी खोजती हैं लेकिन आज हम आपके लिए रेनबो बैंगल्स के डिजाइन लेकर आये हैं। जो हर साड़ी के साथ खूब जचंगे। आप इन्हें मात्र 300 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वुड बैंगल्स डिजाइन

जड़ाऊ-रजवाड़ी कंगन पहनकर बोर हो गई हैं तो मल्टीकलर में इस तरह के वुड बैंगल्स पहनें। ये आप एथनिक-कैजुअल हर ड्रेस संग पहन सकती हैं। मार्केट में 300 रु तक ये डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

शेल्स बैंगल्स डिजाइन

लाख के कंगन हर महिला के पास होते हैं लेकिन इसे थोड़ा अपडेट करते हुए आप मिरर वर्क पर ये शेल्स बैंगल पन सकती हैं। मल्टीकलर में इसकी कई डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

थ्रेड बैंगल्स डिजाइन

अफॉर्डेबल प्राइज में गॉर्जियस लुक चाहिए तो मिरर वर्क पर ऐसे कलरपुर थ्रेड बैंगल्स कैरी करें। ये सिंपल होने के बाद भी प्यारे दिखते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Facebook
Hindi

गोटा बैंगल डिजाइन

गोटा बैंगल डिजाइन जयपुर में पहने जाते हैं। आप फंकी लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। मार्केट में पर्ल-मोती पर ऐसा कंगन 300 रुपए तक मिल जाएंगे। जिसे आप वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

मल्टीकलर बैंगल्स

स्टोन वर्क मल्टी कलर बैंगल्स के साथ गोल्डन चूड़ियां लगाई गई हैं। आप चूड़ी सेट चाह रही हैं तो इससे ऑप्शन बना सकती हैं। ये वाइब्रेंट साड़ी संग मैच-कंट्रास्ट लुक में वियर करें। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्राइडल कड़ा डिजाइन

दुल्हन बनने वाली हैं तो इस तरह के ब्राइडल बैंगल्स स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह की कई वैरायटी 300-500 रु के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: Facebook

शादी में होंगे हुस्न के चर्चे, बजट में खरीदें Samantha Prabhu सी साड़ी

ऑफिस में बॉडी नहीं संस्कार करें फ्लॉन्ट, पहनें 8 तरह के शालीन ब्लाउज

जरदोजी लहंगा की जरी का 1-1 तार दिखेगा चमकता, बस ऐसे करें क्लीन

42 में स्लिम फिगर लगेगा कातिलाना! चुनें Anusha Dandekar से 8 Blouse