300 रु में हाथों को दें स्टाइलिश टच, खरीदें Trendy Rainbow Bangles !
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
चूड़ी की जगह पहनें बैंगल्स
हर साड़ी के साथ महिलाओं मैचिंग चूड़ी खोजती हैं लेकिन आज हम आपके लिए रेनबो बैंगल्स के डिजाइन लेकर आये हैं। जो हर साड़ी के साथ खूब जचंगे। आप इन्हें मात्र 300 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वुड बैंगल्स डिजाइन
जड़ाऊ-रजवाड़ी कंगन पहनकर बोर हो गई हैं तो मल्टीकलर में इस तरह के वुड बैंगल्स पहनें। ये आप एथनिक-कैजुअल हर ड्रेस संग पहन सकती हैं। मार्केट में 300 रु तक ये डिजाइन मिल जायेगी।
Image credits: Facebook
Hindi
शेल्स बैंगल्स डिजाइन
लाख के कंगन हर महिला के पास होते हैं लेकिन इसे थोड़ा अपडेट करते हुए आप मिरर वर्क पर ये शेल्स बैंगल पन सकती हैं। मल्टीकलर में इसकी कई डिजाइन मिल जाएंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
थ्रेड बैंगल्स डिजाइन
अफॉर्डेबल प्राइज में गॉर्जियस लुक चाहिए तो मिरर वर्क पर ऐसे कलरपुर थ्रेड बैंगल्स कैरी करें। ये सिंपल होने के बाद भी प्यारे दिखते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ये आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
गोटा बैंगल डिजाइन
गोटा बैंगल डिजाइन जयपुर में पहने जाते हैं। आप फंकी लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। मार्केट में पर्ल-मोती पर ऐसा कंगन 300 रुपए तक मिल जाएंगे। जिसे आप वियर कर सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
मल्टीकलर बैंगल्स
स्टोन वर्क मल्टी कलर बैंगल्स के साथ गोल्डन चूड़ियां लगाई गई हैं। आप चूड़ी सेट चाह रही हैं तो इससे ऑप्शन बना सकती हैं। ये वाइब्रेंट साड़ी संग मैच-कंट्रास्ट लुक में वियर करें।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्राइडल कड़ा डिजाइन
दुल्हन बनने वाली हैं तो इस तरह के ब्राइडल बैंगल्स स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको इस तरह की कई वैरायटी 300-500 रु के अंदर मिल जाएंगी।