Hindi

शादी में होंगे हुस्न के चर्चे, बजट में खरीदें Samantha Prabhu सी साड़ी

Hindi

सामंथा प्रभु साड़ी कलेक्शन

छठ पूजा के साथ वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर इस बार आपको कई शादियां अटेंड करनी है लेकिन आउटफिट का बजट कम है तो सामंथा सी साड़ी ट्राई करें। 

Image credits: Facebook
Hindi

आइवरी साड़ी डिजाइन

पेस्टल कलर इन दिनों ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स सामंथा की इस साड़ी से इस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी पहनी है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और मिनिमल जूलरी संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल प्रिंटेड साड़ी

1 हजार के अंदर आप सामंथा जैसी सिंपल प्रिंटेड साड़ी खरीद सकती हैं। ये बहुत सेसी लुक देती है। आप साड़ी को ऑक्सीडेंट जूलरी और डिजाइनर हेयरस्टाइल के साथ हैवी लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

डिजाइनर ब्लैक साड़ी

सामंथा की ब्लैक साड़ी पार्टी वियर के लिए परपेक्ट है। गोल्डन वर्क साड़ी को एक्ट्रेस ने व्हाइट बनारसी ब्लाउज और बड़ी सी बेल्ट संग पहना है। आप स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे पहनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

फैंसी सिल्क साड़ी

फेस्टिव सीजन हो या फिर वेडिंग सीजन सिल्क साड़ी के बिना महिलाओं का फैशन अधूरा रहता है। हैवी डिजाइन साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो सामंथा की गोल्ड वर्क इस साड़ी को चुनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी महफिल में जान डाल देती है। अगर आप लाइटवेट साड़ी ढूंड रही हैं तो इसे चुनें। मार्केट में 1500-2000 में ये मिल जाएगी। पर्ल और जड़ाऊ जूलरी संग ये साड़ी गजब लुक देगी। 

Image credits: Facebook
Hindi

गोल्ड साड़ी डिजाइन

गोल्डन साड़ी पार्टी की जान होती है। बाजार में बजट के हिसाब से साड़ी मिल जाएगी। जिसे आफ कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें। इस साड़ी संग जूलरी मिनिमल रखें नहीं तो लुक ओवर होकर खराब दिखेगा। 

Image credits: Facebook

ऑफिस में बॉडी नहीं संस्कार करें फ्लॉन्ट, पहनें 8 तरह के शालीन ब्लाउज

जरदोजी लहंगा की जरी का 1-1 तार दिखेगा चमकता, बस ऐसे करें क्लीन

42 में स्लिम फिगर लगेगा कातिलाना! चुनें Anusha Dandekar से 8 Blouse

छठ के कामकाज में नहीं संभाल पाएंगी साड़ी, तो पहनें अक्षरा सिंह सी सूट