स्लिम फिगर में 100 टका दिखेंगी धांसू! Rose Sardana के 7 Workout Look
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
रोज सरदाना का वर्कआउट लुक
भूल भुलैया-3 की एक्ट्रेस रोज सरदाना का लुक खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने स्पोर्ट्स ब्रा के साथ वर्कआउट लैगिंग पेयर की थी। साथ में योगा मैट भी नजर आ रही है।
Image credits: our own
Hindi
वर्कआउट के लिए स्पोर्ट्स ब्रा
अगर आप भी रोज सरदाना की तरह स्लिम हैं तो वर्कआउट के लिए ग्लैमरस आउटफिट चुनें। साइट के हिसाब से आप डिफरेंट शेप वाली स्पोर्ट्स ब्रा पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कर्व यू शेप स्पोर्ट्स ब्रा
सपोर्टिव स्पोर्ट्स ब्रा के डिफरेंट नेकलाइन आपको दुकान में मिल जाएंगे। आप डीप यू कर्व वाली स्पोर्ट्स ब्रा के साथ लैगिंग पहन वर्कआउट के लिए रेडी हो सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइनिंग वर्कआउट लुक
रोज सरदाना ने वर्कआउट के लिए लाइनिंग आउफिट चुना वर्कआउट लुक के लिए आप स्पोर्टी लूज ट्राउजर भी चुन सकती हैं। साथ वायरलेस स्पोर्ट्स ब्रा पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
लूज फुल स्लीव टी-शर्ट और लैगिंग
चूंकि ठंडियों में शरीर को गर्म रखना होता है तो आप फुल स्लीव की टी-शर्ट संग लैगिंग पहन सकती हैं। साथ में स्पोर्ट्स शूज पहन फुल एनर्जी के साथ जॉजिंग कीजिए।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक ट्राउजर लुक
अगर आप घर में योग कर रही हैं तो रोज की तरह ब्लैक ट्राउजर लुक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। आप ट्राउजर के साथ लूज टी-शर्ट या स्पोर्ट्स ब्रा पहन वर्कआउट लुक पूरा कर सकते हैं।