Gurpurab पर पहनें 8 पंजाबी डिजाइनर जूतियां, डिमांड में लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
1. हैंड वर्क जूतियां
गुरुपर्व के मौके पर आप हैंड वर्क की हुई डिजाइनर जूतियां कैरी कर सकती हैं। इस तरह की लेटेस्ट डिजाइन की जूतियां मार्केंट में अवेलेबल हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. सफेद मोती जड़ी जूतियां
सफेद मोतियों जड़ी पंजाबी जूतियां भी इस गुरुपर्व पर आपके पैरों को एकदम सूट करेंगी। इस तरह की जूतियां साड़ी-सूट के साथ पहनी जा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. कुंदन जड़ी जूतियां
यदि आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के मूड में तो आप कुंदन जड़ी जूतियां भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की जूतियां कम दाम में मार्केट में उपलब्ध हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. घुंघरू वाली जूतियां
आजकल घुंघरू वाली जूतियां लेटेस्ट फैशन में है। इस तरह की जूतियों को आप कुर्ती-प्लाजो सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत ही ग्रेसफुल लुक देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
5. जरी वर्क वाली जूतियां
सूट-साड़ी पर जरी वर्क वाली जूतियां एकदम जचती हैं। गोल्डन जरी से वर्क की इस तरह की जूतियां भी शॉप्स पर 200-250 रुपए में आसानी से मिल सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
6. मिरर वर्क वाली जूतियां
मिरर वर्क वाली जूतियां भी पैरों को शानदार लुक देती हैं। इस तरह की जूतियों को हैवी साड़ी या फिर सलवार कुर्ती के साथ कैरी किया जा सकता हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
7. मल्टी कलर जूतियां
मल्टी कलर की जूतियां खूब फैशन में हैं। यंग गर्ल्स और ऑफिस गोइंग लेडीज इस तरह की जूतियां खूब पसंद कर रही हैं। वहीं, इस तरह की जूतियों को फेस्टिवल में भी स्टाइल किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
8. सितारों से जड़ी जूतियां
फेस्टिव सीजन में हर कोई चमक-दमक पसंद करता है। ऐसे मौके पर सितारों से जड़ी जूतियों को कैरी किया जा सकता है। इस तरह की जूतियां आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगी।