गुरुपर्व के मौके पर आप हैंड वर्क की हुई डिजाइनर जूतियां कैरी कर सकती हैं। इस तरह की लेटेस्ट डिजाइन की जूतियां मार्केंट में अवेलेबल हैं।
सफेद मोतियों जड़ी पंजाबी जूतियां भी इस गुरुपर्व पर आपके पैरों को एकदम सूट करेंगी। इस तरह की जूतियां साड़ी-सूट के साथ पहनी जा सकती हैं।
यदि आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के मूड में तो आप कुंदन जड़ी जूतियां भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की जूतियां कम दाम में मार्केट में उपलब्ध हैं।
आजकल घुंघरू वाली जूतियां लेटेस्ट फैशन में है। इस तरह की जूतियों को आप कुर्ती-प्लाजो सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत ही ग्रेसफुल लुक देंगी।
सूट-साड़ी पर जरी वर्क वाली जूतियां एकदम जचती हैं। गोल्डन जरी से वर्क की इस तरह की जूतियां भी शॉप्स पर 200-250 रुपए में आसानी से मिल सकती हैं।
मिरर वर्क वाली जूतियां भी पैरों को शानदार लुक देती हैं। इस तरह की जूतियों को हैवी साड़ी या फिर सलवार कुर्ती के साथ कैरी किया जा सकता हैं।
मल्टी कलर की जूतियां खूब फैशन में हैं। यंग गर्ल्स और ऑफिस गोइंग लेडीज इस तरह की जूतियां खूब पसंद कर रही हैं। वहीं, इस तरह की जूतियों को फेस्टिवल में भी स्टाइल किया जा सकता है।
फेस्टिव सीजन में हर कोई चमक-दमक पसंद करता है। ऐसे मौके पर सितारों से जड़ी जूतियों को कैरी किया जा सकता है। इस तरह की जूतियां आपके लुक को ग्रेसफुल बना देंगी।