लहंगा हो या साड़ी हर आउटफिट के साथ डिजाइनर ब्लाउज का चलन है। अगर आप भी स्टाइलिश ब्लाउज की तलाश में हैं तो इस बार एक मीटर कपड़े में ये डोर डिजाइन ब्लाउज चुन सकती हैं।
हैवी साड़ी हो या फिर बटरफ्लाई ब्लाउज लुक में जान फूंक देगा। फोटो में छोटी-छोटी डिजाइन में क्रिसकॉस स्टाइल में डोरी लगाई है। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
रिवीलिंग लुक को फैशनेबल बनाते हुए आप इस तरह का राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। जहां क्रिसक्रॉस डिजाइन में डोरी एड करते हुए नीचें फोल लेयर झालर लगाई है।
थ्रेड वर् ब्लाउज हैवी होता है। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। इस बैक में कोई भी डिजाइन की जगह आप इस तरह की डोरी के साथ भारी लटकन लगवा सकती हैं।
वी नेक डिजाइन बैक पर प्यारी लगती है। ब्लाउज सिलवाने जा रही हैं तो इस डिजाइन से इस्पिरेशन लें। जहां डबल डोरी के लिए हैवी मल्टीकलर लटकन लगाई गई है जो अलग से ध्यान खींच रही है।
स्लीवलेस पैटर्न ये बैकलेस डोरी ब्लाउज लहंगे के साथ मस्त लगेगा। आप ज्यादा ओपन लुक नहीं चाहती है तो प्लीटों के साथ इसे चुनें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे।
मिरर वर्क ये ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी के साथ खूब खिलेगा। जहां बैक को ओपन रखते हुए बॉटम में वेवी लुक देते हुए प्लेन डोरी लगाई है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
कटआउट ब्लाउज यूनिक लुक देते हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टिच कर सकती हैं। जहां डोरी को बिल्कुल प्लेन रखा गया है।