कम कपड़े में ज्यादा स्टाइल ! 1 मीटर में बनवाएं ये Dori Blouse Designs
Other Lifestyle Nov 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
लहंगा हो या साड़ी हर आउटफिट के साथ डिजाइनर ब्लाउज का चलन है। अगर आप भी स्टाइलिश ब्लाउज की तलाश में हैं तो इस बार एक मीटर कपड़े में ये डोर डिजाइन ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बटरफ्लाई ब्लाउज विद डोरी
हैवी साड़ी हो या फिर बटरफ्लाई ब्लाउज लुक में जान फूंक देगा। फोटो में छोटी-छोटी डिजाइन में क्रिसकॉस स्टाइल में डोरी लगाई है। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेक डोरी ब्लाउज
रिवीलिंग लुक को फैशनेबल बनाते हुए आप इस तरह का राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। जहां क्रिसक्रॉस डिजाइन में डोरी एड करते हुए नीचें फोल लेयर झालर लगाई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन
थ्रेड वर् ब्लाउज हैवी होता है। आप इसे किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। इस बैक में कोई भी डिजाइन की जगह आप इस तरह की डोरी के साथ भारी लटकन लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डोरी ब्लाउज विद लटकन
वी नेक डिजाइन बैक पर प्यारी लगती है। ब्लाउज सिलवाने जा रही हैं तो इस डिजाइन से इस्पिरेशन लें। जहां डबल डोरी के लिए हैवी मल्टीकलर लटकन लगाई गई है जो अलग से ध्यान खींच रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
स्लीवलेस पैटर्न ये बैकलेस डोरी ब्लाउज लहंगे के साथ मस्त लगेगा। आप ज्यादा ओपन लुक नहीं चाहती है तो प्लीटों के साथ इसे चुनें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज के कई पैर्टन मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल डोरी वाला ब्लाउज
मिरर वर्क ये ब्लाउज कंट्रास्ट साड़ी के साथ खूब खिलेगा। जहां बैक को ओपन रखते हुए बॉटम में वेवी लुक देते हुए प्लेन डोरी लगाई है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
कटआउट ब्लाउज यूनिक लुक देते हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ स्टिच कर सकती हैं। जहां डोरी को बिल्कुल प्लेन रखा गया है।